ETV Bharat / bharat

ओवैसी की पार्टी के नेता नाजिम अली ने दिया भड़काऊ बयान, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नूरपुर गांव में हिंदू परिवार के पलायन के एलान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यहां पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. जिसके बाद ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता नाजिम अली ने भड़काऊ बयान दिया था. गुरुवार को थाना सिविल लाइन में नाजिम अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

ओवैसी की पार्टी के नेता पर मुकदमा
ओवैसी की पार्टी के नेता पर मुकदमा

अलीगढ़: टप्पल के नूरपुर में बारात चढ़ाने को लेकर हुए विवाद में AIMIM लीडर नाजिम अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर इस मामले में भड़काऊ बयान देने के आरोप हैं, जिसको लेकर गुरुवार को थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज हुआ है.

दरअसल नूरपुर में बरात चढ़त को लेकर दो समुदायों में विवाद हुआ था. इस मामले में भाजपा के सांसद सतीश गौतम और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने नूरपुर गांव पहुंचकर एक समुदाय के पक्ष में बयान दिया था. जिसके बाद एआईएमआईएम के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने भड़काऊ बयान देकर माहौल गरमा दिया था.

क्या कहा था नाजिम अली ने
नाजिम अली ने कहा कि 'सतीश गौतम और शकुंतला भारती बहुत सस्ती राजनीति कर रहे हैं. वे नूरपुर का माहौल गर्म कर हिंदू-मुस्लिम दंगे कराना चाहते हैं. कोरोना काल में नूरपुर में भीड़ एकत्रित करने का काम किया गया, जो कि कोविड-19 नियमों के खिलाफ है.'

AIMIM यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली पर मुकदमा दर्ज.

नाजिम ने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव हैं. इसलिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह नूरपुर की मस्जिद में नमाज पढ़ेंगे और कोई रोक नहीं सकता और बिना परमिशन के मस्जिद के सामने से बारात भी नहीं जाने देंगे.

पढ़ें- ये योगी-मोदी की सरकार है, अगर अब बारात रोकी तो हम उनकी बारात चढ़ा देंगे : पूर्व मेयर

बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया : नाजिम अली
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता नाजिम अली के खिलाफ जानबूझकर शांति भंग करना, धार्मिक टिप्पणी, समुदाय के बीच वैमनस्यता पैदा करना, सोशल साइट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- अलीगढ़ में हिंदू परिवारों ने किया पलायन का एलान, पीड़ित परिवारों से मिले भाजपाई

मुकदमा दर्ज करने को लेकर एआईएमआईएम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. भाजपा के लोग उत्पीड़न कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मस्जिद में बिना परमिशन प्रवेश की बात कोविड नियमों के तहत कही थी. पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहा है. इसलिए मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हम संवैधान का पालन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.