ETV Bharat / bharat

Sitharaman Odisha Visit: सीतारमण ने पुरी श्रीमंदिर में पूजा-अर्चना की, लोगों को 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई

author img

By

Published : Aug 17, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 3:12 PM IST

Union Minister Nirmala Sitaraman
सीतारमण ने पुरी श्रीमंदिर में पूजा-अर्चना की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ओडिशा की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने गुरुवार को पुरी श्रीमंदिर का दौरा किया और भगवान श्रीजगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की पूजा की. पढ़ें पूरी खबर...

सीतारमण ने पुरी श्रीमंदिर में पूजा-अर्चना की

पुरी : दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार सुबह पुरी श्रीमंदिर का दौरा किया. उन्होंने 12वीं सदी के मंदिर में पवित्र त्रिमूर्ति की पूजा की. मंदिर की यात्रा के दौरान सीतारमण के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, विधायक जयंत सारंगी और ललितेंदु बिद्याधर महापात्र भी थे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक के 'मेरी माटी मेरा देश' विषय पर एक रेत कला सत्र में भी भाग लिया. जहां उन्होंने कहा कि हमें खुद को अंग्रेजों के शासन के कारण हमारे अंदर पैदा हुई गुलामी की मानसिकता से मुक्त होने की जरूरत है. तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बनेगा.

  • #WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman along with Union Minister Dharmendra Pradhan leaves Shree Jagannatha Temple in Puri, Odisha after offering prayers. pic.twitter.com/dMDYOxf07U

    — ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक, वह पुरी में वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगी और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयी राजगुरु के जन्मस्थान का दौरा करेंगी. भुवनेश्वर लौटने के बाद, सीतारमण और प्रधान एक पुस्तक लॉन्च में शामिल होंगी. बाद में, वित्त मंत्री राज्य की राजधानी में 20वें राष्ट्रीय सीए सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी.

  • #WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman along with Union Minister Dharmendra Pradhan visit sand art prepared on the themes of 'Meri Maati Mera Desh' sculptured by renowned sand artist Sudarsan Patnaik at Blue Flag beach in Odisha's Puri. pic.twitter.com/SghjIwdleZ

    — ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोगों को 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई, पुरी में शहीद के गांव की माटी एकत्रित की

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को ओडिशा के पुरी में सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल लोगों को 'पंच प्रण' की शपथ दिलाई. इसके उपरांत उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अंग्रेजों से विरासत में मिली गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना चाहिए. सीतारमण ने कहा कि भारत का विकसित और आत्म निर्भर होने का सपना तभी साकार होगा जब हम इस शपथ के मार्ग पर चलेंगे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को हटा देने की आवश्यकता पर जोर दिया है."

  • #WATCH | At 'Panch Pran Pledge' under the ‘Meri Maati, Mera Desh’ programme in Odisha's Puri, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "We need to free ourselves from the slavery mindset instilled in us by the British. Only then, India will become a developed country by… pic.twitter.com/j8E04O7KzW

    — ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीतारमण के साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शपथ को पढ़ा जिसमें कहा गया, 'हम भारत को वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ लेते हैं, हम औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को हटाने की शपथ लेते हैं, हम शपथ लेते हैं कि अपनी विरासत का जश्न मनाएंगे, हम एकता को मजबूत करने एवं देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने की शपथ लेते हैं और हम शपथ लेते हैं कि एक नागरिक की सभी जिम्मेदारी निभाएंगे.' इस दौरान सीतारमण के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "शहीदों के सम्मान में मोदी ने 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत की है. मैं, आप सबका और भी अच्छे भारत के लिए शपथ लेने का धन्यवाद करता हूं."

  • #WATCH | Union ministers Nirmala Sitharaman, Dharmendra Pradhan and BJP leader Sambit Patra attended a plantation drive and 'Panch Pran Pledge' under ‘Meri Maati, Mera Desh’ programme in Puri, Odisha. pic.twitter.com/WztG1PEWLZ

    — ANI (@ANI) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें

Union Minister Nirmala Sitaraman
निबेदिता प्रधान को दी श्रद्धांजलि.
Union Minister Nirmala Sitaraman
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि.

केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रधान की मौजूदगी में पुरी जिले में मशहूर स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरु के जन्मस्थान बिरहारकृष्णापुर में मेरी माटी, मेरे देश अभियान के तहत अमृत कलश (पवित्र घड़े) में माटी एकत्रित की. सीतारमण ने पुरी जिले में अभियान के अंतर्गत शहीदों और स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया. गौरतलब है कि वित्त मंत्री बुधवार रात ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचीं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ सीतारमण, पूर्व पार्टी नेता और कटक की पहली मेयर निबेदिता प्रधान के सम्मान में एक स्मारक बैठक में शामिल होने के लिए हवाई अड्डे से भाजपा राज्य मुख्यालय गईं. निबेदिता प्रधान का 10 अगस्त को निधन हो गया. केंद्रीय मंत्रियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी.

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated :Aug 17, 2023, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.