ETV Bharat / bharat

वैक्सीनेशन के खौफ से झाड़ियों में छिपी वृद्धा, बोली- टीका लगाओगे तो मैं मर जाऊंगी

author img

By

Published : May 27, 2021, 6:55 AM IST

चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन का डर
चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन का डर

चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर एक वृद्धा इतनी भयभीत हो गई कि वह झाड़ियों में जाकर छिप गई. मामले की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वृद्धा को बाहर निकाला. इस दौरान महिला हाथ जोड़ते हुए टीका नहीं लगवाने की गुहार लगाने लगी.

चित्तौड़गढ़: कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. इस अहमियत को देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार लोगों के वैक्सीनेशन पर ध्यान दे रही है, लेकिन ग्रामीण अंचल में टीकाकरण को लेकर एक अजीब सा खौफ देखा जा रहा है. यहां के बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में लगाए गए स्पेशल कैंप के प्रति लोगों की बेरुखी दिखाई दी.

वैक्सीनेशन के नाम पर एक वृद्धा इतनी भयभीत हो गई कि वह जंगल में भाग गई और झाड़ियों में जा छुपी. इसी बीच गांव में भी जंगल में किसी वृद्धा के शव पड़े होने की अफवाह फैल गई. इसकी सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो झाड़ियों में वृद्धा को पाकर वे भी घबरा गए. पास जाकर देखा तो वृद्धा जीवित थी. इस दौरान वृद्धा को जब उठाने का प्रयास किया तो वे हाथ जोड़ते हुए टीका नहीं लगवाने की गुहार लगाने लगी.

देखें वीडियो

इस गांव का है मामला

बता दें, ग्राम पंचायत किरतपुरा के गांव बाघेलों का खेड़ा में यह मामला सामने आया. दोपहर में बागेलों का खेड़ा गांव में टीकाकरण शिविर लगाया गया. गांव में वैक्सीनेशन के प्रति खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लोग घर छोड़कर भाग गए. यहां तक कि 70 वर्षीय महिला धापू बाई गमेती वैक्सीनेशन से इतना डरी हुई थी कि सुबह में ही गांव के पास जंगल की घनी झाड़ियों में जाकर छुपकर लेट गई.

महिला का शव पड़ा होने का अफवाह

इसी दौरान पास के एक खेत में काम कर रहे किसी व्यक्ति ने महिला को झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा. उसने इसकी सूचना कीरतपुरा सरपंच प्रतिनिधि नीतिराज सिंह को दी कि मेरे कुएं के पास झाड़ियों में किसी महिला का शव पड़ा हुई है. सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और महिला को आवाज लगाई.

टीका लगाओगे तो मैं मर जाऊंगी

इसके बाद बड़ी मुश्किल से महिला को झाड़ियों से बाहर निकाला तो महिला काफी डरी हुई थी. इस दौरान महिला ने हाथ जोड़कर बार-बार एक ही बात बोल रही थी कि मेरे टीका मत लगाओ. महिला ने कहा कि मुझे टीका मत लगाओ, टीका लगाओगे तो मैं मर जाऊंगी. काफी समझाने के बाद महिला को बाहर निकाला गया.

सरपंच प्रतिनिधि ने की कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि इस गांव में कुछ लोगों की ओर से अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए टीकाकरण के प्रति लोगों में डर पैदा कर दिया गया है. इस कारण लोग टीकाकरण के प्रति रूचि नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को ऐसे लोगों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.