ETV Bharat / bharat

Father's Day 2023: फादर्स डे मनाने की शुरू हुयीं तैयारियां, पिता के त्याग और संघर्ष को याद करने का दिन

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 12:11 PM IST

इस साल फादर्स डे 18 जून 2023 को मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे को मनाने का विचार कब व किसके मन में आया था और कैसे फादर्स डे धीरे-धीरे दुनिया भर में फैल गया....

Father's Day 2023
फादर्स डे 2023

वैसे अगर देखा जाय तो सार्वजनिक तौर पर फादर्स डे पहली बार 1910 में मनाया गया था, लेकिन छह दशक बाद अमेरिका में आधिकारिक तौर पर अवकाश वाला दिवस बन गया. धीरे-धीरे आखिरकार, यह दिन पूरे अमेरिका में फैल गया, क्योंकि लोगों ने अपने जीवन में पिता के रूप में सम्मान देने का मन बना लिया. यह दिन लोगों द्वारा पिता को उपहार देने और अपने जीवन में पिता के योगदान को याद करने के रूप में मनाया जाता है, ताकि पिता त्याग व समर्पण को रिकग्नाइज किया जा सके.

इस साल फादर्स डे 18 जून 2023 दिन रविवार को मनाया जाएगा. वैसे अमेरिका में फादर्स डे जून के महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाता है.

फादर्स डे का इतिहास और महत्व
फादर्स डे मनाने की प्रेरणा मदर्स डे से प्रेरित थी, जो 1908 में एक व्यावसायिक अवकाश दिवस बना और उसके कुछ सालों बाद 1914 में राष्ट्रपति वुडरो विल्सन द्वारा इसे आधिकारिक अवकाश दिवस बना दिया गया. मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है तो फादर्स डे जून के महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाने लगा.

फादर्स डे को लेकर एक कहानी काफी प्रचलित मानी जाती है, जिसमें कहा जाता है कि जब अमेरिका में गृहयुद्ध चल रहा था तो एक कैप्टन विलियम जैक्सन स्मार्ट की बेटी सोनोरा ने अपने पिता के त्याग, बलिदान और संघर्ष को याद करके उनको सम्मान देने के लिए 5 जून 1909 को फादर्स डे मनाया. दरअसल जैक्सन स्मार्ट ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने 6 बच्चों को मां-पिता दोनों का प्यार देते हुए देखभाल और परवरिश की थी. उनकी बेटी सोनोरा को लगा कि पिता इतना त्याग करते हैं, तो क्यों ना मदर्स डे की तरह पिता को भी सम्मान देने के लिए कुछ किया जाए.

इसलिए उन्होंने पिता की सेवा का सम्मान करने का निश्चय किया. इसके बाद उनके इस विचार को समुदाय का समर्थन भी मिला, जिसके कारण 19 जून, 1910 को पहला फादर्स डे मनाया गया. यह धीरे-धीरे शेष अमेरिका में फैल गया और 1916 में, विल्सन ने इस दिन छुट्टी घोषित करके आधिकारिक मान्यता दे दी.

1924 में, राष्ट्रपति केल्विन कूलिज ने अन्य राज्यों को दिवस मनाने की सलाह दी. इसके बाद 1966 में, राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने पिता के सम्मान में पहली बार राष्ट्रपति के रूप में घोषणा की और जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के लिए नामित किया. उल्लेखनीय है कि 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा कानून बनाकर फादर्स डे के दिन अमेरिका में अवकाश की घोषणा कर दी.

इसे भी पढ़ें..

Last Updated : Jun 16, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.