ETV Bharat / bharat

Rajasthan : पाली में पशुपालकों का देसी जुगाड़, पाइप से नदी पार कर भेज रहे दूध

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 7:58 PM IST

farmers supplied milk through pipe
पाइप से नदी पार कर भेज रहे दूध

अब तक आपने पाइप से पानी सप्लाई होते देखा होगा, लेकिन राजस्थान के पशुपालक इसे दूध सप्लाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. बिपरजॉय तूफान के कारण पाली जिले में नदी की पुलिया टूट गई, जिसपर पशुपालकों ने नदी पार दूध पहुंचाने के लिए ये देसी जुगाड़ लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...

देखिए पशुपालकों का देसी जुगाड़

पाली. राजस्थान के पाली जिले के पशुपालकों ने आपदा की इस स्थिति में भी हार नहीं मानी. उन्होंने दूध सप्लाई के लिए संकट की नदी को भी पार करने का जुगाड़ बना लिया. दरअसल, बीते कई दिनों से जारी भारी भारिश के चलते पाली में नदी का पुल टूटने से गांवों का शहर से संपर्क भी टूट गया. इस बीच यहां के पशुपालकों ने दूध सप्लाई करने का देसी जुगाड़ लगाया और मंगलवार को पानी की पाइप के जरिए बहती नदी के पार दूध पहुंचाया.

नदी भी नहीं रोक सकी दूध की सप्लाई : बिपरजॉय तूफान के चलते जिले सहित पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार के बाद से पाली शहर के आस-पास के गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है. ऐसे में रोज दूध बेचकर गुजर बसर करने वाले पशुपालकों को चिंता सताने लगी. इसके बाद पशुपालकों ने आर्थिक नुकसान से बचने की जुगत में एक अनोखा रास्ता अख्तियार किया और पाली तक दूध सप्लाई को आसान बनाया. नदी पर बना पुल टूटने की वजह से गांव और शहर का संपर्क कट गया है. मंगलवार को इन पशुपालकों ने एक छोर से दूसरे छोर तक पाइपलाइन बिछा दी और इसके जरिए नदी के पार दूध की सप्लाई की.

पढ़ें. राजस्थान : पाली के बेडल नदी में बही कार, पूर्व उपराष्ट्रपति हमीद अंसारी के बेटे के ड्राइवर की मौत

3 दिनों से टूटा संपर्क : पूरा राजस्थान बिपरजॉय तूफान के बाद हालात से निपटने में लगा हुआ है. पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले के कई इलाके अब भी जलमग्न हैं. स्थानीय नदियों में भी पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. हालात यह है कि कई गांवों का 3 दिन से जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है. इन गांवों में जिला मुख्यालय के नजदीक खैरवा, लाम्बिया और बालेलाव गांवों का हेमावास बांध में जाने वाली नदी का पुल टूटने के कारण पाली शहर से संपर्क कट गया है. ऐसे में गांव से शहर तक रोजाना दूध सप्लाई करने वाले पशुपालक भी परेशान थे, जिसके बाद इन पशुपालकों ने एक जुगाड़ के जरिए बहती नदी के पार दूध पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.