ETV Bharat / bharat

पंजाब में सिद्धू को किसानों के बारे में बयान देना पड़ा भारी, किसानों ने दिखाए काले झंडे

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 2:11 AM IST

पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को शनिवार को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने सिद्धू को उनके एक बयान को लेकर काले झंडे दिखाए.

Farmer protest, Punjab latest news
किसानों का विरोध

रूपनगर (पंजाब): किसानों के एक समूह ने पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को यहां शनिवार को काले झंडे (Black Flags) दिखाए. वह रूपनगर में एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने सिद्धू के खिलाफ उनकी 'प्यासा कुंए तक जाती है' टिप्पणी के लिए नारे लगाए.

दरअसल, शुक्रवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की थी. सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया है और गलत परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसानों का बहुत सम्मान करते हैं और दिल और आत्मा से उनका समर्थन करते हैं. शुक्रवार को सिद्धू ने कहा था कि मैं किसान मोर्चा के लोगों, मेरे बड़ों (किसानों) से कहता हूं कि प्यासा कुएं तक जाता है, कुआं प्यासे के पास नहीं जाता है. मैं आज आपको (किसानों को) आमंत्रित करता हूं. मै आपसे मिलना चाहता हूं.

पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही सिद्धू बोले- उनका मिशन पंजाब को जिताना

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने सिद्धू की टिप्पणी पर आपत्ति जताई और कहा कि इससे 'अहंकार की गंध आती है'. आप की प्रदेश किसान इकाई के प्रमुख एवं विधायक कुलतार सिंह संधवानी ने एक बयान में कहा कि यह अफसोस की बात है कि एक ओर नवजोत सिद्धू ने अपने अहंकार को मारने की घोषणा की.

दूसरी ओर, किसानों के पक्ष में खड़े होने के लिए उन्होंने यह भी शर्त रखी कि प्यासे (किसानों) को कुएं (सिद्धू) के पास आना होगा, क्योंकि कुआं प्यासे के पास नहीं जाता है. संधवान ने सिद्धू से अपील की कि वह अपनी टिप्पणी के लिए तुरंत माफी मांगें, क्योंकि किसान देश के अन्नदाता हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jul 25, 2021, 2:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.