ETV Bharat / bharat

कृषि कानून गतिरोध : हरियाणा में किसान महापंचायत, राहुल बोले- अहंकार छोड़ कानून वापस ले मोदी सरकार

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 11:59 AM IST

किसान आंदोलन राहुल गांधी
किसान आंदोलन राहुल गांधी

11:46 February 07

हरियाणा के भिवानी में महापंचायत की तैयारियां

हरियाणा के भिवानी में महापंचायत की तैयारियां

11:42 February 07

हरियाणा में किसान महापंचायत की तैयारियां

हरियाणा में महापंचायत की तैयारियां

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में जींद में महापंचायत के बाद आज एक बार फिर हरियाणा में बड़ी महापंचायत होने जा रही है. भिवानी में किसान आज महापंचायत करेंगे. इस महापंचायत की तैयारी मुख्य तौर पर निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान खुद देख रहे हैं. खास बात ये है कि इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे.

भिवानी के बाढड़ा अनाज मंडी में चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमवीर सांगवान पहुंचे और आज भिवानी जिले के कितलाना टोल पर होने वाले पंचायत मेले का निमंत्रण दिया. खाप प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की.

उन्होंने कहा कि 7 फरवरी को प्रदेश के तमाम खापों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि तीनों कृषि काले कानून सरकार को वापस लेने होंगे. किसानों की ताकत के सामने सरकार टिक नहीं पाएगी.

सोमवीर सांगवान ने बताया कि 7 फरवरी को भिवानी जिले के कितलाना टोल पर किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत मेले में पहुंचेंगे और इसके अलावा प्रदेश के तमाम खापों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की ताकत को देखकर तीनों कृषि कानून सरकार को वापस लेने होंगे.  

जब उनसे 6 फरवरी के चक्का जाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा के आह्वान पर अलग-अलग जिम्मेदारियां लोगों की लगाई गई है. वो अपनी जिम्मेदारियों पर काम कर रहे हैं.

10:07 February 07

कृषि कानूनों के विरोध में सीमित क्षेत्र में आंदोलन : कृषि मंत्री तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में किसान आंदोलन का स्वरूप सीमित क्षेत्र में है. सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समस्या का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा. 

नरेंद्र तोमर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के किसान आंदोलन को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है. क्योंकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 2019 में एग्रीकल्चर रिफॉर्म का स्पष्ट उल्लेख था कि वे सत्ता में आए तो एग्रीकल्चर फॉर्म करेंगे. अब कांग्रेस इस बिल की खिलाफत कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. 

दिग्विजय सिंह पर पलटवार

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पर आरोप लगाया है कि वे कृषि मंत्री जरूर है, लेकिन खेती नहीं करते हैं. इसपर तोमर ने कहा कि जब कांग्रेस ही उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है तो उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. केंद्रीय मंत्री तोमर शताब्दी एक्सप्रेस से रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे. वे यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

09:47 February 07

किसान आंदोलन लाइव

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच राहुल गांधी का ट्वीट
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच राहुल गांधी का ट्वीट

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आज आंदोलन का 74वां दिन है. ताजा घटनाक्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार को कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए.

राहुल ने लिखा है कि किसान मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखते और सरकार को अपना अहंकार छोड़ कर किसानों की तकलीफ समझनी चाहिए.

गौरतलब है कि शनिवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि किसान आंदोलन 2 अक्टूबर तक चलेगा. बता दें कि किसान संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को देशभर में चक्का जाम किया. दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया. 

यह भी पढ़ें: टिकैत का केंद्र को अल्टीमेटम, दो अक्टूबर तक जारी रहेगा आंदोलन

टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं, घर वापसी नहीं. उन्होंने कहा कि हम दो अक्टूबर तक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद हम आगे का प्रोग्राम बनाएंगे.

Last Updated :Feb 7, 2021, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.