ETV Bharat / bharat

Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले में 5 करोड़ की पेंटिंग, जानिए क्या है खासियत

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 1:40 PM IST

फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला 2023 चल रहा है. मेले में कई तरीके के मनमोहक उत्पादों को लगाया गया है. उन्हीं उत्पादों में से एक उत्पाद है गोपाल प्रसाद का राम दरबार पेंटिंग है. इस पेंटिंग की कीमत 5 करोड़ (Ram Darbar Painting at Surajkund mela) रुपये है. इस पेंटिंग की क्या खासियत है, आइए जानते हैं.

Painting of Ram Darbar at Surajkund mela
सूजकुंड मेले में राम दरबार की पेंटिंग

सूरजकुंड मेले में राम दरबार की पेंटिंग

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मेले में कलाकृति को लेकर एक ऐसा संगम है जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि यह मेला नहीं बल्कि कलाकृति को पिरोकर एक जगह एकत्र किया गया हो. वहीं, मेले में जयपुर से आए कलाकार गोपाल प्रसाद शर्मा की पेंटिंग पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी बनी हुई है. उनकी पेंटिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी रहती है. बचपन से ही छोटी-छोटी चीजों पर कलाकृति बनाने वाले गोपाल प्रसाद शर्मा सूरजकुंड मेले में राम दरबार की पेंटिंग लेकर आए हैं.

राम दरबार की पेंटिंग को देखने के लिए जहां लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है. गोपाल प्रसाद बताते हैं कि इस राम दरबार की पेंटिंग बनाने में उन्हें पांच साल का समय लगा है. राम दरबार की पेंटिंग की खास बात यह है कि इसमें 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड का भी प्रयोग किया गया है. इस पेंटिंग में राम के तीनों भाई, उनकी माता, उनके भक्त हनुमान, अंगद समेत स्वर्ग की अप्सरा को भी बारीकी से दर्शाया गया है. राम दरबार की पेंटिंग की खास बात ये है कि इसमें छोटे-छोटे चित्रों को भी साफतौर पर देखा जा सकता है.

Painting of Ram Darbar
राम दरबार की पेंटिंग

ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह पेंटिंग अपने आप में अनोखी है. इस पेंटिंग को खरीदने के लिए कई लोगों ने ऑफर किया है. गोपाल प्रसाद ने बताया कि जब दिल्ली में उन्हें उपराष्ट्रपति से अवार्ड मिल रहा था तो उस दौरान भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनसे पांच करोड़ रुपये में इसको खरीदने की पेशकश की. लेकिन उन्होंने उनको भी मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद सूरजकुंड मेले का अद्भुत नजारा, लोगों को लुभा रही असम की 500 साल पुरानी मुखौटा कला

गोपाल प्रसाद ने कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि इस पेंटिंग का प्रयोग हर घर में हो. मैं इस पेंटिंग को कभी नहीं बेचूंगा. यह पेंटिंग 5 करोड़ नहीं बल्कि 50 करोड़ से भी ज्यादा अनमोल है. मैं इसे नहीं बेचूंगा बल्कि इसका कॉपीराइट दूंगा. इस पेंटिंग को बनाने में मुझे पांच साल लगे. छोटी-छोटी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए इस पेंटिंग को मैंने तैयार किया है. इस पेंटिंग को देखने के लिए लोग आ रहे हैं. पूरी तरह से यह पेंटिंग हैंडमेड है. इस पेंटिंग से अलग मैंने छोटी-छोटी चीजों पर भी पेंटिंग बनाई है. जैसे मैंने बाल के ऊपर पूरी बरात की पेंटिंग बनाई थी.'

Gopal Prasad Sharma painting
गोपाल प्रसाद शर्मा की पेंटिंग.

गोपाल प्रसाद का कहना है कि यही वजह है कि मुझे कई तरह के अवॉर्ड भी मिले और मेरे नाम पर कई रिकॉर्ड भी हैं. गोपाल प्रसाद को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, मुझे स्टेट अवॉर्ड, समेत नेशनल अवॉर्ड, इंटरनेशनल अवार्ड समेत कई अवॉर्ड भी मिले हैं. वहीं, इसके साथ ही गोपाल प्रसाद की कहना है कि पिछले 6 साल से मेरा नाम पद्मश्री के लिए जा रहा है लेकिन अभी तक नहीं मिला है. मुझे उम्मीद है कि इस बार मुझे पद्मश्री अवार्ड मिलेगा.

गोपाल प्रसाद आगे बताते हैं कि, मेरे पूर्वज राजघराने में राजमिस्त्री के पद पर हुआ करते थे. जिन्होंने बड़े-बड़े दीवारों पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. बड़े-बड़े दरवाजों पर उनकी कलाकृति देखने को मिलती थी और वहीं से मुझे यह पेंटिंग की कला विरासत में मिली है. अब मैं सूक्ष्म से सूक्ष्म चीजों पर पेंटिंग बना सकता हूं.

यही वजह है कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 2023 को शिल्प मेला नहीं बल्कि इसे हस्तशिल्प मेला कहा जाता है. इस मेले में हस्तशिल्प की कलाकारी देखने को मिलती है. पेंटिंग से लेकर हाथों से बनाया हुआ हर एक चीज जिसे आप देख नहीं बल्कि नजदीक से महसूस कर सकते हैं और इसी कड़ी में सूरजकुंड मेले में 5 करोड़ की राम दरबार की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग आते हैं और यहां पर इस पेंटिंग के साथ सेल्फी भी लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Surajkund Mela 2023: सूरजकुंड मेले में आकर्षण का केंद्र बना मेघालय का स्टॉल, लोगों को भा रहे सॉफ्टवुड से बने गुलदस्ते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.