ETV Bharat / bharat

गरियाबंद में फर्जी नक्सली गिरफ्तार, पूर्व नक्सली निकला गैंग का सरगना

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 12:23 AM IST

गरियाबंद में फर्जी नक्सली गिरफ्तार
गरियाबंद में फर्जी नक्सली गिरफ्तार

fake Naxalites arrested in Gariaband गरियाबंद में नक्सली बनकर सरपंचों से वसूली करने वाले 6 फर्जी नक्सलियों को गरियाबंद पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की स्पेशल टीम और साइबर सेल के जवानों ने पता लगाकर पूरी गैंग को पकड़ा.

गरियाबंद: fake Naxalites arrested in Gariaband गरियाबंद पुलिस को फर्जी नक्सलियों को पकड़ने में बड़ी सफलता (fake Naxalites arrested in Gariaband) मिली है. पुलिस ने नक्सली बनकर सरपंचों से वसूली करने वाले 6 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन फर्जी नक्सलियों के पास से तीन एयरगन, वॉकी टॉकी, नक्सली वर्दी और नक्सली पर्चे भी बरामद हुए हैं. खास बात यह है कि इनमें से एक पूर्व नक्सली और एक पूर्व बर्खास्त सहायक आरक्षक रहा है.

गरियाबंद में फर्जी नक्सली गिरफ्तार

तीजा मना रही थी फर्जी महिला नक्सली, घर में पहुंची पुलिस: इन फर्जी नक्सलियों ने खुड़ियाडीह गांव के सरपंच के घर घुसकर मारपीट करते हुए 5 लाख की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद गरियाबंद पुलिस ने होशियारी से पता लगाते हुए एक एक कर सभी फर्जी नक्सलीयों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी महिला नक्सली रायपुर के मोवा सड्डू की रहने वाली निकली. जिसे तीजा मनाते हुए में उसके मायके से ही गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: गरियाबंद में एक और किडनी मरीज की गई जान, मौतों का आंकड़ा 82 पहुंचा

पहले भी कर चुके हैं वसूली : इस पूरे गैंग को पूर्व नक्सली चला रहा था. पूर्व नक्सली पहले भी इसी तरह के फर्जी नक्सलियों की गैंग बनाकर अवैध वसूली (Former Naxalite was running gang of fake Naxalites) कर चुका था. वह पहले लगभग 20 सरपंचों से 20 लाख रुपए से अधिक की अवैध वसूली कर चुका था. उस मामले में वह एक बार पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.

स्पेशल टीम और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई: इन नक्सलियों को पकड़ने में गरियाबंद पुलिस की स्पेशल टीम और साइबर सेल के जवानों ने खूब मेहनत की है. नक्सलियों की एक गलती ही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी. फर्जी नक्सली द्वारा सरपंच के घर घुसकर मारपीट मामले में कुछ लोग कार से पहुंचे थे. जिसका पता लगाकर पुलिस ने पूरी गैंग का भंडाफोड़ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.