ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत को BJP उम्मीदवार बताने वाली फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर जारी

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:42 PM IST

मंडी संसदीय सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी प्रत्याशी बनाकर शरारती तत्वों ने एक लिस्ट जारी कर दी. उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी करने के बाद साइबर विभाग में मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

kangana
kangana

शिमला : भारतीय जनता पार्टी ने मंडी संसदीय सीट से रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, गुरुवार सुबह शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर मंडी संसदीय सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बताकर एक फर्जी लिस्ट जारी कर दी. उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी करने के बाद साइबर विभाग में मामला दर्ज हुआ है.

साइबर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट वायरल हुई थी, जिसमें मंडी से लोक सभा सीट के लिए कंगना का नाम दिया गया था. जब पार्टी ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. हालांकि कंगना रनौत ने पहले ही साफ कर दिया था कि अभी राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है.

पढ़ें :- जावेद अख्तर मानहानि मामला : कंगना की याचिका पर एस्प्लेनेड कोर्ट ने मांगा जवाब

साइबर पुलिस थाना शिमला को दी शिकायत में अज्ञात व्यक्ति के नाम से यह मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसी शरारत की गई है. शिमला भाजपा पार्टी कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर विभाग में शिकायत दर्ज करवाई है. साइबर विभाग के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि मामले की सूचना मिली है और कर्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.