ETV Bharat / bharat

नाना पटोले की 'चीता' से लंपी बीमारी टिप्पणी पर फडणवीस ने की खिंचाई

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 7:22 AM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस नेता नाना पटोले की 'चीता' वाली टिप्पणी को लेकर उन पर तंज कसा और कहा कि मीडिया का ध्यान आकर्षण के लिए ऐसी बात करते हैं.

Fadnavis slams Nana Patole over his Cheetah remark targeting Centre
केंद्र को निशाना बनाने वाली 'चीता' वाली टिप्पणी को लेकर फडणवीस ने नाना पटोले की खिंचाई कीEtv Bharat

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कांग्रेस नेता नाना पटोले की 'चीता' वाली टिप्पणी को लेकर उन पर तंज कसा और कहा कि मीडिया का ध्यान आकर्षण के लिए ऐसी बात करते हैं. फडणवीस ने मुंबई में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, 'नाना पटोले (महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख) को यह भी नहीं पता कि चीते कहाँ से लाए गए. उन्हें बिना ज्ञान के बात करने का शौक है, क्योंकि उन्हें पता है कि यह मीडिया में चलेगा.

इससे पहले सोमवार को, कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रशंसा बटोरने के प्रयास में, महाराष्ट्र पार्टी के प्रमुख नाना पटोले ने भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाने के लिए विचित्र कारण बताते हुए कहा कि केंद्र ने 'जानबूझकर' नाइजीरिया से चीतों को लाया ताकि जानवरों में गांठदार त्वचा रोग (लंपी बीमारी) फैले जिससे कृषि कानूनों को लेकर किसानों से बदला लिया जा सके.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने कहा था, 'यह गांठ वाला वायरस नाइजीरिया में लंबे समय से प्रचलित है और चीतों को भी वहीं से लाया गया है. केंद्र सरकार ने जानबूझकर किसानों के नुकसान के लिए ऐसा किया है.' पटोले ने लंपी बीमारी के प्रसार के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था, वास्तव में, आठ चीतों को नामीबिया से एक विशेष विमान में चीता पुनरुत्पादन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में ग्वालियर लाया गया था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शिंदे के 'फर्जी साइन' वाली पर्ची दिखाकर 1.3 करोड़ की ठगी

नाना पटोले ने एजेंसी से फोन पर बात करते हुए कहा, 'प्रधान मंत्री ने काले कानूनों (कृषि कानूनों) के दौरान किसानों से कभी बात नहीं की, और नामीबिया से चीतों को लाकर वे बदला ले रहे हैं. चीतों के बाद भारत में गांठदार वायरस आया. पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए थे.' 'मैंने अपने 55 वर्षों में ऐसी बीमारी नहीं देखी है और अपने पूर्वजों ने भी नहीं देखा है, इसे जानबूझकर लाया गया है ताकि इन किसानों को नुकसान हो. यह बीमारी नामीबिया में पहले से मौजूद थी और अब यह भारत में फैल रही है.' पटोले पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'डॉक्टर पटोले का यह हंसाने वाला बयान है, उन्होंने अपने बयान से इस बीमारी को गैर-गंभीर मुद्दा बना दिया है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.