ETV Bharat / bharat

Eye flu In JK : जम्मू में 'आई फ्लू' का प्रकोप, दो हफ्ते में मरीजों की संख्या में इजाफा

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 9:58 PM IST

दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बाद अब जम्मू कश्मीर में आई फ्लू का प्रकोप देखा जा रहा है. पिछले दो हफ्तों में ही आई फ्लू के कई मामले सामने आए. जम्मू के सरकारी अस्पतालों में आई फ्लू के मरीजों की भीड़ लगी रहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर मेंं पिछले दो हफ्तों में आई फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है. जम्मू प्रांत के सरकारी अस्पतालों की नेत्र ओपीडी में ऐसे मरीजों की भारी भीड़ है. कंजंक्टिवाइटिस के मामले आमतौर पर मानसून के मौसम में सामने आते हैं. आंखों में लालिमा, खुजली, पानी आना और कभी-कभी आंखों से स्राव इसके लक्षण होते हैं. बारिश के मौसम में यह आम बात है, लेकिन इस साल ऐसे मामलों में अचानक वृद्धि हुई है.

जम्मू स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के नेत्र विज्ञान विभाग प्रमुख प्रोफेसर (डॉ) अशोक शर्मा ने बताया. "कुछ दिन पहले, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जम्मू की नेत्र ओपीडी में दैनिक आधार पर केवल एक या दो ऐसे मरीज आए थे, लेकिन पिछले एक सप्ताह में इन मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है. अब नेत्र ओपीडी में 80 प्रतिशत मरीज आई फ्लू से पीड़ित हैं."

छत्तीसगढ़ में 'आई फ्लू' के मामले बढ़े: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि जिन बच्चों में यह समस्या है उन्हें स्कूल आने से मना किया जाए. उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में आई फ्लू के 19 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. सिंहदेव के पास स्वास्थ्य विभाग भी है.

पढ़ें : Eye Flu In Delhi: आई फ्लू से कैसे खुद का करें बचाव, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

उन्होंने बताया, "राज्य में आई फ्लू से 19,873 व्यक्ति पीड़ित हैं. इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है. आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति तीन से सात दिन के भीतर स्वस्थ हो जाते हैं." बच्चों में आई फ्लू के अधिक प्रकोप को लेकर उन्होंने कहा, "स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा, इससे पढ़ाई प्रभावित होगी. जिन बच्चों को आंख में तकलीफ है उन्हें स्कूल आने से मना किया जा रहा है." राज्य के अधिकारियों ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को आई फ्लू तथा मौसमी बीमारी के संबंध में निर्देश जारी किया है.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.