ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रदर्शनी, सात अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी बीजेपी

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 10:44 PM IST

भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मना रही है. प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री के राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है.

raw
raw

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री के राजनीतिक-सामाजिक जीवन से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसे आम जनता के लिए खोला गया है. जिसमें प्रधानमंत्री के संपूर्ण जीवन काल से संबंधित घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है.

सात अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी बीजेपी

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर जहां विपक्षी पार्टियों ने इसे अलग-अलग नामों से संज्ञा दी और धरना प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में और पार्टी के अलग-अलग राज्यों और शहरों में स्थित कार्यालयों में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. सेवा सप्ताह के तहत ब्लड डोनेशन कैंप और गरीबों में भोजन और दवाइयों के वितरण का भी कार्यक्रम होगा. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में भेजा गया है.

हालांकि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर राजधानी दिल्ली में जहां अकाली दल बादल ने किसानों को लेकर धरना प्रदर्शन किया वही कांग्रेस के युवा मोर्चा ने भी इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मनाया. जबकि कांग्रेस की महिला मोर्चा ने इसे पनौती दिवस का नाम दिया.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर प्रदर्शनी

बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर सामाजिक जीवन तक को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां, नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के अलावा मोदी जब हिमालय दर्शन के लिए निकले थे और जब उन्होंने वहां समय बिताया था इन तमाम दुर्लभ चित्रों को प्रदर्शित किया गया है.

यह भी पढ़ें-पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे दो करोड़ से अधिक डोज

इसका उद्घाटन बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस मौके पर जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को लोगों की सेवा करने की शपथ दिलाई और साथ ही सेवा सप्ताह को अलग-अलग राज्यों और शहरों में असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच में सेवा कर बिताने के निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 17, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.