ETV Bharat / bharat

रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 2022 के चुनाव में सब होंगे 'स्वाहा'

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:35 PM IST

जौनपुर पहुंचे गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल स्वाहा हो जाएंगे.

रवि किशन
रवि किशन

लखनऊ : भोजपुरी सिने स्टार और बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोहने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक आवास पर मौजूद थे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात कही. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर रवि किशन की पहल को खूब सराहा था.

भाजपा सांसद रवि किशन से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

फिल्म सिटी बढ़ाएगी रोजगार के अवसर
उत्तर प्रदेश के अंदर वृहद स्तर पर फिल्म सिटी बनने के कारण रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे. रवि किशन ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. प्रतिभाशाली बच्चों को टेलीविजन और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा, जिसके माध्यम से वह पैसा भी कमा सकेंगे और पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन होगा.

उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश
रवि किशन ने कहा कि इसके साथ ही गोरखपुर में भोजपुरी केंद्र भी खुलेगा. इससे भोजपुरी की पहचान को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ रोजगार के अवसर इतने बढ़ जाएंगे कि कुछ ही समय के अंदर उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जाएगा. उत्तर प्रदेश के युवाओं को माया नगरी में जाकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. हिंदी पट्टी के क्षेत्रों में हिंदी फिल्मों वेब सीरीज और रियलिटी शो के निर्माण के कारण उनका भविष्य भी सुनहरा हो जाएगा.

बॉलीवुड के कलाकार अब उत्तर प्रदेश में करेंगे काम
भाजपा सांसद रवि किशन ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण इतने बड़े स्तर पर हो रहा है कि अब बॉलीवुड से लोग आकर उत्तर प्रदेश में काम करेंगे. हम यहां पर उन्हें भी रोजगार प्रदान करेंगे. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाकर हम बॉलीवुड का काम नहीं छीन रहे हैं. इस देश की सबसे सुंदर और भव्य फिल्म सिटी का निर्माण उत्तर प्रदेश में हो रहा है, जिसका दायरा एक हजार से डेढ़ हजार एकड़ के बीच में होगा.

पढ़ें : गोरखपुर: भोजपुरी के गायकों को सांसद रवि किशन की चेतावनी, कहा- बंद करें अश्लील गाना

सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, सब स्वाहा
आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर रवि किशन ने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया है योगी आदित्यनाथ देश को विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं, उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर सभी विपक्षी दल स्वाहा हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.