ETV Bharat / bharat

उपचुनाव की मतगणना आज, गुजरात ATS की हिरासत में तीस्ता सीतलवाड़, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 5:46 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv-bharat-top-news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

उपचुनाव: तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर मतगणना आज

दिल्ली एवं पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वास्ते 23 जून को हुए मतदान के लिए मतों की गिनती रविवार को होगी. इस उपचुनाव में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत अन्य लोगों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. पढ़ें पूरी खबर.

अग्निपथ योजना के खिलाफ आज 20 शहरों में कांग्रेस करेगी संवाददाता सम्मेलन

कांग्रेस सेना में भर्ती की नयी योजना अग्निपथ के खिलाफ रविवार (26 जून) को देश के 20 शहरों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी. मुख्य विपक्षी दल के अनुसार, उसके प्रवक्ता अलग-अलग शहरों में 'अग्निपथ की बात, युवाओं से विश्वासघात' विषय पर मीडिया के मुखातिब होंगे. कांग्रेस ने कहा है कि उसके प्रवक्ता नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, जयपुर, शिमला, देहरादून समेत 20 शहरों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस योजना की घोषणा के बाद से कांग्रेस का दावा है कि अग्निपथ देशहित और युवाओं के भविष्य के खिलाफ है और इस कारण इसे वापस लिया जाना चाहिए.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

गुजरात ATS ने तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया, पूर्व एडीजीपी गिरफ्तार

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad ) के घर पर गुजरात एटीएस ने शनिवार को रेड की. एटीएस उन्हें मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले गई है, फिर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों को लेकर सीतलवाड़ की भूमिका की जांच की भी जरूरत बताई थी. उधर, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पूर्व अतिरिक्त डीजीपी आरबी श्रीकुमार को गिरफ्तार किया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

'मैंने पीएम मोदी के दर्द को नजदीक से देखा', गुजरात दंगों पर अमित शाह का खास इंटरव्यू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2002 में गुजरात दंगों को लेकर एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को इंटरव्यू दिया. उन्होंने SC के फैसले, मीडिया की भूमिका, गैर सरकारी संगठनों के राजनीतिक दलों, न्यायपालिका में मोदी के विश्वास पर बात की. पढ़ें पूरी खबर.

बागियों को ठाकरे की दो टूक- 'चुनाव जीतने के लिए अपने पिता के नाम का इस्तेमाल करें, मेरे पिता का नहीं'

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना जहां मुंबई में मंथन कर रही है, वहीं बागी गुट गुवाहाटी में डटा हुआ है. इस बीच उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने बागियों को कड़ी चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट: राउत बोले- 'गद्दार' को माफी नहीं, शिवसेना ईसी से करेगी शिकायत

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई है. शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बालासाहेब के नाम को लेकर ईसी का रुख करने का फैसला किया गया. गुवाहाटी में शिंदे गुट ने भी बैठक की. उधर, अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. वहीं, मनसे ने पोस्टर लगाए हैं कि 'ठाकरे ब्रांड बचाओ.' पढ़ें पूरी खबर.

शिंदे के पैतृक गांव के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनते देखने की जताई इच्छा

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित पैतृक गांव डारे के लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि वह जरूरत पड़ने पर आम लोगों की मदद करते हैं और उन्होंने अब तक जो भी फैसले लिए हैं वह सही साबित हुए हैं. करीब 80 घरों वाले गांव के लोगों का कहना है कि वे शिंदे के साथ मजबूती से खड़े हैं और उन्हें जल्द ही राज्य का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. गांव के लोगों ने शिंदे को आम आदमी का नेता बताते हुए उनका समर्थन किया है. पढ़ें पूरी खबर.

शिंदे का आरोप सरकार ने शिवसेना के 16 MLA की सुरक्षा हटाई : गृह मंत्री का इनकार

शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे का आरोप है कि महाराष्ट्र सरकार ने उनकी और उनके समर्थन दे रहे 16 विधायकों के आवासों पर दी गई सुरक्षा वापस ले ली है. शिंदे ने इस एक्शन को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने उनके आरोप को सिरे से नकार दिया है. साथ ही कहा किसी विधायक की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. पढ़ें पूरी खबर.

भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी के बेटे को लगी गोली, मौत

भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली के इकलौते बेटे कार्तिक पोपली की शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार्तिक पर गोली चलाई है. पढ़ें पूरी खबर.

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर रामगोपाल वर्मा का अभद्र टिप्णणी, बीजेपी सांसद ने की कार्रवाई की मांग

एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर के फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने अभद्र टिप्पणी की है. रामगोपाल वर्मा ने अपना ट्वीट कर कहा है कि अगर द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन है और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि कौरव कौन है? पढ़ें पूरी खबर.

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन आगज़नी मामले का प्रमुख व्यक्ति गिरफ्तार

केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुई आगजनी और हिंसा की साजिश रचने के आरोप में एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी तेलंगाना रेलवे पुलिस ने दी. पढ़ें पूरी खबर.

अमरनाथ यात्रा में इस बार सुरक्षा को लेकर अधिक खतरा : सैन्य अधिकारी

पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर ज्यादा खतरा है. इसी वजह से सुरक्षा व्यवस्था को तीन गुना बढ़ा दिया गया है. वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में बने लांचिंग पैड में मौजूद लगभग 150 आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं. इस बारे में सेना के एक अधिकारी ने बताया कि वहीं 11 प्रशिक्षण शिविरों में 500 से 700 अन्य आतंकवादी प्रशिक्षण ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ:

SPECIA:

कौन सा हिंदुत्व पीठ में छुरा घोंपना सिखाता है?: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई में शिवसेना अब पार्टी बचाने की जुगत में लगी है. तेजी से बैठकें बुलाई जा रही हैं. उद्धव ठाकरे को किसी भी प्रकार का फैसला लेने का अधिकार दिया जा रहा है और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखे जाने की बात की जा रही है. ज़ाहिर है, कोशिश है कि सरकार बचे न बचे, पार्टी तो बचा ली जाए. इस मुद्दे पर 'ईटीवी भारत' के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से एक्सक्लूसिव बात की.

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बीजेपी की चुप्पी के पीछे क्या है गेम प्लान

2019 में महाराष्ट्र में और फिर 2020 में राजस्थान में सरकार बनाने की असफल कोशिश के बाद बीजेपी अब महाराष्ट्र मामले में फूंक-फूंक कर कदम रखने को मजबूर है. यही वजह है कि एकनाथ शिंदे के बड़े सियासी ड्रामे के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने चुप्पी साध रखी है. क्या है इसके पीछे बीजेपी का गेम प्लान, आइए जानते हैं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

BJP के प्लेबुक से सबक ले रही कांग्रेस, गुजरात विधानसभा चुनाव की जीत के लिए किया शंखनाद

भाजपा की प्लेबुक से कांग्रेस सबक लेने लगी है. वहीं, कांग्रेस गुजरात में वापसी करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. गुजरात में कांग्रेस ने 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सत्ता हाथ नहीं लगी थी. ऐसे में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) की ओर से सोमनाथ महादेव मंदिर से अपनी तैयारियों का शंखनाद कर दिया है. भाजपा की "पन्ना प्रमुख" प्रणाली का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने बूथ स्तर पर 'पेज इन चार्ज' नियुक्ति शुरू कर दी है. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री की ये रिपोर्ट...

रीवा की फिजा को फेसबुक पर पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार, पुलिस ने अटारी बॉर्डर पर पकड़ा

मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली फिजा को पाकिस्तानी युवक दिलशाद से प्यार हो गया. फिजा उससे शादी करने के लिए पाकिस्तान जा रही थी, जिसको अटारी बार्डर पर पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. युवती को वापस लाने के लिए रीवा से पुलिस टीम रवाना हो चुकी है. युवती घर से बिना बताए लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO :

हाथी ने हाइवे पर ट्रक रोककर खाया गन्ना, यातायात हुआ बाधित

तमिलनाडु के ईरोड जिले में हाइवे पर अचानक आए हाथी ने एक ट्रक रोक दिया जिससे गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. इतना ही नहीं, हाथी ने यहां से गुजर रहे ट्रक से गन्ना भी निकालकर खाया जिसके बाद ट्रक चालक द्वारा गन्ना दिए जाने पर हाथी वापस चला गया. इस घटना के चलते तमिलनाडु-कर्नाटक हाइवे एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. देखें वीडियो.

मॉर्निंग वॉक बनी जिंदगी की आखिरी सैर, देखें वीडियो

मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया जबकि युवक सड़के किनारे चल रहा था. यह हादसा गुजरात के अहमदाबाद शहर की है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये दृश्य कैद हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक लापरवाह चालक बोलेरो से आता है और सड़क के किनारे पैदल जा रहे युवको पीछे से धक्का मारकर फरार हो जाता है. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.