ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने मोरबी घटनास्थल का मुआयना किया, भारत-बांग्लादेश मैच आज, शाहरुख खान का 57वां बर्थडे, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:06 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news
etv bharat top news

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

कर्नाटक के निवेशक सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन 'इन्वेस्ट कर्नाटक-2022' के उद्घाटन सत्र को बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे। इनमें कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और विक्रम किर्लोस्कर जैसे उद्योगपति शामिल हैं.

एडिलेड में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, रिकॉर्ड भारत के पक्ष में
टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में बुधवार को ओवल की पिच पर भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला पड़ोसी बांग्लादेश के साथ होगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने केवल एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है और उसमें शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच में कोहली ने उस समय कप्तानी पारी खेली थी. एडिलेड में बांग्लादेश का यह पहला टी20 मुकबला होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

शाहरुख खान प्रशंसकों के साथ मनाएंगे अपना 57वां जन्मदिन
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार शाहरुख खान बुधवार को अपने जन्मदिन पर एक खास कार्यक्रम में प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे. कोविड महामारी के कारण दो साल से यह सालाना कार्यक्रम बाधित था और तीन साल बाद फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है. खान का 57वां जन्मदिन मनाने के लिए कई लोग मुंबई पहुंच चुके हैं.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Gujarat Bridge Collapse: पीएम मोदी ने किया मोरबी घटनास्थल का मुआयना, घायलों और पीड़ितों से पूछा हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) मंगलवार को मोरबी में उस जगह पहुंचे जहां हादसा हुआ था. काफी देर तक उन्होंने उस जगह का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली. इसके बाद घायलों से मिलकर हाल जाना. एसपी ऑफिस पहुंचकर समीक्षा बैठक की. मोरबी में पुल टूटने से 135 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल
सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है कि उसने सत्येंद्र जैन को भी जेल में सुविधा पाने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोरबी हादसे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर का बीजेपी इस्तेमाल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा ने सुकेश और सत्येंद्र जैन को घेरा, कहा- 'महाठग' ने ठग के घर में ठगी की
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पर वसूली करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'महाठग' ने ठग के घर में ठगी की है. उन्होंने कहा कि ठग को ठगनेवाले इस 'महाठग' का नाम सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी है. पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर एक 'लुटेरा' है और आम आदमी पार्टी ने उससे ही ठगी कर ली. पढ़ें पूरी खबर.

मोरबी हादसा : न्यायिक जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाकर मोरबी पुल ढहने की घटना की जांच की मांग की गई है. याचिका में सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में न्यायिक आयोग नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मदरसों को स्कूल में बदलने का कानून, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर SC का नोटिस
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है, जिसमें यह मांग की गई है कि मदरसों को सामान्य स्कूलों में न बदलें. साल 2020 में असम विधानसभा में इससे संबंधित एक कानून पारित किया था. हाईकोर्ट इस कानून को सही ठहरा चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

अवंतीपोरा मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, फिदायीन हमले की साजिश नाकाम
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ (Awantipora Encounter) में तीन आतंकी मारे गए, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, भट एक विदेशी आतंकवादी के साथ एसएफ कैंप पर फिदायीन हमला करने के लिए जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने हैदराबाद में चारमीनार के सामने फहराया तिरंगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को हैदराबाद पहुंची. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद की पहचान चारमीनार पर अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. पढ़ें पूरी खबर.

राहुल के नेतृत्व में गैर-भाजपाई सरकार सरकार देगी कांग्रेस : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी. खड़गे हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. खड़गे ने पीएम मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.