ETV Bharat / bharat

यूपी में आखिरी चरण का चुनाव आज, श्रीनगर में आतंकी हमला, पुतिन ने यूक्रेन को मिटा देने की दी चेतावनी, पढ़ें ईटीवी भारत न्यूज

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 4:46 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

up elections 2022 last phase polling
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1 - UP Assembly Elections: यूपी में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, सभी तैयारियां पूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत सोमवार यानी 7 फरवरी को मतदान होगा. रविवार को चुनाव आयोग ने 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारियों के पूरे होने का दावा किया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2- प्रधानमंत्री मोदी जन औषधि केंद्र के मालिकों व लाभार्थियों से आज करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के मालिकों के साथ ही 'जेनरिक' दवाइयां (Generic Medicine) उपलब्ध कराने की योजना के लाभार्थियों से आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 - जम्मू कश्मीर: लाल चौक पर ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत, 21 घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ग्रेनेड हमले (grenade attack by terrorist in Srinagar JK) में एक नागरिक की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस के जवान समेत कई लोगों के घायल हुए हैं. इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्रेनेड हमले की निंदा की (JK Pradesh Congress Committe condemned grenade attack) है और हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग की है. पढे़ं पूरी खबर.

2- पुतिन ने दी खुली चेतावनी, कहा- यूक्रेन का भविष्य अधर में
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे यूक्रेन के देश के दर्जे पर सवाल उठाने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने रूस की अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने और उसकी मुद्रा को कमजोर करने के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों पर पश्चिमी देशों को आड़े हाथ लिया. पढे़ं पूरी खबर.

3 - Russia Ukraine war: जेलेंस्की की अमेरिका से भावुक अपील- 'हो सकता है आप मुझे आखिरी बार जिंदा देख रहे हों'
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने अमेरिका से और लड़ाकू विमान भेजने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी सांसदों से वीडियो कॉल कर कहा कि संभव है कि वे उन्हें आखिरी बार जिंदा देख रहे हों. पढे़ं पूरी खबर.

4 - यूक्रेन में फंसे हुए सभी भारतीय अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन जल्द भेंजे : भारतीय दूतावास
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का काम अब भी जारी है. खारकीव से सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है. अब मुख्य रूप से सूमी इलाके में कुछ भारतीय फंसे हुए हैं. भारतीयू दतावास ने फंसे हुए सभी भारतीयों को अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन भेजने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें वहां से निकाला जा सके. पढ़ें पूरी खबर.

5 - Ukraine crisis के बीच एलआईसी के आईपीओ को टाल सकती है सरकार: विशेषज्ञ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संकेत दिए हैं कि तेजी से बदल रहे हालात को देखते हुए जरुरत महसूस हुई तो सरकार एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO Timeline) की टाइमलाइन पर फिर से विचार कर सकती है. पढे़ं पूरी खबर.

6 - पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो का किया उद्घाटन, टिकट खरीद कर ट्रेन से की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 32.2 किमी पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किमी खंड का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एक काउंटर से स्वयं टिकट खरीदकर गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक ट्रेन में यात्रा की. यात्रा के दौरान पीएम ने मेट्रो ट्रेन में स्कूली छात्रों से बातचीत भी की. पढे़ं पूरी खबर.

7 - अगले 25 साल की योजना पर काम रहा CISF, शाह ने दिया हाइब्रिड मॉडल का मंत्र
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआईएसएफ को अगले 25 साल के लिए योजना बनाने की जरूरत है, ताकि वह महत्वपूर्ण बदलाव ला सके. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को निजी क्षेत्र की भागीदारी से देश में औद्योगिक सुरक्षा का हाइब्रिड मॉडल विकसित करने की जरूरत है. सीआईएसएफ दुनिया में एकमात्र ऐसा बल है, जो केवल उद्योगों को समर्पित है. पढे़ं पूरी खबर.

8 - अमृतसर शिविर में बीएसएफ कर्मी ने की गोलीबारी, पांच जवानों की मौत
पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिससे बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर.

9 - India-Sri Lanka Test: जडेजा-अश्विन ने तीन दिन में ही एक पारी व 222 रनों से दिलाई जीत
भारत ने मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में श्रीलंका को एक पारी व 222 रनों से हरा दिया है. रविंद्र जडेजा के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन (175 रन और नौ विकेट) की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को तीन दिन के भीतर ही एक पारी और 222 रन से हरा दिया. भारत ने श्रीलंका पर शानदार जीत (Brilliant win over Sri Lanka) दर्ज की है. पढे़ं पूरी खबर.

10 - IPL 2022 Schedule: 26 मार्च से IPL का आगाज, कोलकाता व चेन्नई के बीच पहली भिडंत
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए शेड्यूल जारी हो गया है. शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. 26 मार्च को आईपीएल की शुरुआत होगी जबकि फाइनल 29 मई (final 29 May) को खेला जाएगा. पढे़ं पूरी खबर.

11 - अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने
अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने 434 विकेट लेने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ा. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ:

SPECIAL:

1 - रूस-यूक्रेन युद्ध : 'आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही दुनिया', रूस को अपने पेमेंट सिस्टम न होने की खल रही कमी
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लग चुके हैं. लेकिन इस प्रतिबंध से न सिर्फ रूस, बल्कि यूरोप और अमेरिकी कंपनियों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है. रूस का 100 अरब डॉलर का कर्ज विदेशी बैंकों में है. अब ये बैंक पसोपेश में हैं कि इतने बड़े कर्ज का क्या होगा. कुछ ऐसी ही स्थिति यूक्रेन के कर्ज का भी है. विशेषज्ञ मानते हैं कि दुनिया बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है, बहुत कुछ 2008 के संकट की तरह. इस बीच कुछ विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि पुतिन अगर भारतीय पेमेंट सिस्टम के मॉडल को अपनाया होता, तो उनकी स्थिति बेहतर होती. पढे़ं पूरी खबर.

2 - Women's day Special: बच्चों का भविष्य व परिवार की जिंदगी कुछ यूं संवार रहीं रेशमा
कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है. आज शायद ही कोई क्षेत्र ऐसा हो जहां महिलाएं काम नहीं करती हों. हम आपको मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे (womens day special) हैं, जो बच्चों के भविष्य के लिए संघर्ष कर रही हैं. पढे़ं पूरी खबर.

3 - नमामि गंगे परियोजना पर 6 सालों में खर्च हुए 482.59 करोड़, हालात जस के तस
उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना के तहत 6 सालों में 482.59 करोड़ खर्च किये गये गये हैं. आरटीआई से मिली जानकारी में खर्च का विवरण दिया गया है. वहीं, पूरे मामले में आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि नमामि गंगे परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्चे किए गए हैं. आज तक गंगा की हालत जस की तस बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO:

4 - Viral Video: पर्यटकों और राहगीरों का विशालकाय अजगर से हुआ सामना- देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में सड़क पर अचानक एक विशालकाय अजगर आ गया. अजगर 20 फीट का था, जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गये. कुछ लोग डरकर वापस चले गए, जबकि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे वनस्थली के पास से निकल रहा था, तभी उसने अजगर को सड़क पार करते हुए देखा. इसके बाद अजगर पास में ही झाड़ियों में बैठा रहा और फिर जंगल में चला गया. देखें वीडियो.

5 - मंत्रीजी की फिसली जुबान, सड़क हादसे में मरने वालों का उड़ाया मज़ाक, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की एक कार्यक्रम के दौरान जुबान फिसल गई. स्कूल शिक्षा मंत्री ने बीच में हंसते हुए कहा, 'अज्ञानता क्या, यह लोग जल्दी ऊपर जाना चाहते हैं...जाना कहीं और होता है, लेकिन ऊपर पहुंच जाते हैं.' इसके तुरंत बाद उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि 'थोड़ी सावधानी रखें तो यह सब ना हो'. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.