ETV Bharat / bharat

आज फिर से खुलेगा करतारपुर बॉर्डर, यूपी को मिला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:58 AM IST

ईटीवी भारत की टॉप न्यूज
ईटीवी भारत की टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल खबरों के बारे में भी जानें.

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज से खुलेगा

केंद्र सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. रोहित-द्रविड़ युग में टी20 में नई शुरुआत करने उतरेगा भारत

द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिये केवल 11 महीने का समय होगा. इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. सुल्तानपुर जिले में एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 KM लंबी हवाई पट्टी पर एयरशो भी देखा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका हाई कोर्ट में खारिज

मुंबई के चर्चित शीना बोरा हत्या मामले (Sheena Bora murder case) में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को बॉम्बे हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. हाई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत देने से इनकार कर दिया है. मुखर्जी मुंबई के बायकुला महिला कारागार में बंद हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम ने जब्‍त की

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मुश्किल में घिर गए हैं. जानकारी के मुताबिक हार्दिक पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उस समय रोक लिया गया, जब उनके पास पांच करोड़ कीमत की दो घड़ियां मिलीं. वह यूएई में आईसीसी टी-20 विश्‍वकप में हिस्‍सा लेने के बाद स्वदेश लौटे थे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

4. डॉक्टर मरीज अनुपात सही करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश कर रही सरकार : डॉ मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार डॉक्टर मरीज अनुपात सही करने यानी मरीज के हिसाब से डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए अस्पतालों में अधिक निवेश कर रही है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5. बाल यौन उत्पीड़न सामग्री मामला : CBI की 14 राज्यों में छापेमारी

सीबीआई ने इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री के प्रसार के मामले 14 राज्यों में छापेमारी की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

6. केंद्र को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, भूख से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर योजना बनाने का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने इस बाबत केंद्र को विभिन्न राज्य सरकारों के साथ परामर्श के बाद एक योजना विकसित करने का निर्देश दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह केंद्र सरकार को कुछ ऐसी योजना लाने के लिए तीन सप्ताह का समय देगी, जिस पर विभिन्न राज्य सरकारें भी सहमत हो सकती हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7. अकासा एयर ने भारत में 'उड़ान' भरने के लिए 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया

अकासा एयर ने बोइंग से 72 अत्याधुनिक विमान खरीदेगा. इसके लिए कंपनी ने ऑर्डर भी दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने B737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

8. केंद्रीय मंत्री कराड ने की फ्लाइट में बीमार यात्री की मदद, जमकर हो रही तारीफ

केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने उड़ान के दौरान बीमार पड़ गए एक यात्री की मदद की. इंडिगो की दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान यात्री को परेशानी महसूस हुई ताे बाल रोग विशेषज्ञ कराड ने यात्री की फाैरन प्राथमिक चिकित्सा की. इसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि केंद्रीय मंत्री कराड ने किसी परेशान व्यक्ति मदद की है. बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को औरंगाबाद में एक सड़क हादसे में घायल हुए दो बच्चों को केंद्रीय मंत्री कराड ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 से 2031 तक आईसीसी की लिमिटेड ओवर इवेंट के 14 मेजबान देशों की पुष्टि की है. इसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पढ़िए पूरी खबर

10. अपनी कोरोना दवा बनाने की मंजूरी अन्य कंपनियों को देने के लिए तैयार है फाइजर

ड्रगमेकर फाइजर इंक ने अन्य निर्माताओं को इसकी प्रायोगिक कोरोना की गोली बनाने की अनुमति देने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

MUST READ :

SPECIAL

1. देश में बिछ रहा है एक्सप्रेसवे का जाल, सबसे लंबा Expressway भी भारत में बन रहा

उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने कर दिया है. दरअसल देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है और दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भारत में बन रहा है. भारत में बन रहे एक्सप्रेसवे की जानकारी के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

2. एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या वाली गलती मत करना ! जानिये विदेश से कितना सोना, शराब और सामान ला सकते हैं

दुबई से लौट रहे हार्दिक पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. लेकिन अगर आप भी विदेश से सोना, शराब या सामान लाने की सोच रहे हैं तो पहले ये नियम कायदे जान लीजिए. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट

EXCLUSIVE

1. 2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने का काम होगा पूरा : गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DIPRMP) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'साल 2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने और रिकॉर्ड ऑनलाइन करने का काम पूरा हो जाएगा. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा...

2. ईटीवी भारत से बोलीं तस्लीमा नसरीन,'मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, ये सोच पिछड़ेपन की निशानी'

मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि मुसलमानों का नेता मुसलमान ही हो, यह सोच पिछड़ेपन की निशानी है. इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें भारत के संविधान में यकीन है और वे जानती हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कभी ऐसा कुछ नहीं होने वाला जैसा पाकिस्तान या बांग्लादेश में होता रहता है. ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने तस्लीमा नसरीन से खास बात की. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा...

3. ईटीवी भारत से बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, 'यूपी मेें भाजपा सरकार बनेगी, योगी दोबारा बनेंगे मुख्यमंत्री

पीएम मोदी ने आज सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्धाटन किया. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार पर हमलावर हैं. इस संबंध उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मात्र शिलान्यास करके विकास कार्यों को कोई गति ही नहीं दी थी. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने सिर्फ सपनों में ही सड़क बनाए थे. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने स्वामी प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

VIDEO

1. लड़ाकू विमानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखाया करतब, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयर शो खत्म हो गया. इसमें मिराज-सुखोई-जगुआर फाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी इस शो में मौजूद रहे. यूपी की राज्यपाल और सीएम भी साथ में थे. क्लिक कर देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.