ETV Bharat / bharat

आज इमरान खान का जुलूस, श्रीनगर में पुलिसकर्मी की हत्या, राहुल-कोरबिन मुलाकात पर हंगामा, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : May 25, 2022, 6:06 AM IST

ETV Bharat top news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

आज की इन खबरों पर बनीं रहेंगी नजरें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को 'पाकिस्तान के इतिहास में सबसे बड़े जुलूस' का नेतृत्व करेंगे.

कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए

श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी की बेटी घायल हुई है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के दाएं हाथ में गोली लगी है और वह खतरे से बाहर है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों से नदारद रहेंगे सीएम केसीआर

केंद्र और तेलंगाना सरकार के बीच तल्खी का असर 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैदराबाद दौरे में एक बार फिर दिख सकता है. सूत्रों के अनुसार, पीएम के हैदराबाद विजिट के दौरान सीएम केसीआर उनसे मुलाकात नहीं करेंगे और न ही पीएम के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि पीएम 26 मई को चेन्नई का दौरा भी करने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

राहुल-कोरबिन मुलाकात को भाजपा ने बताया 'एंटी हिंदू', कांग्रेस बरसी

कांग्रेस ने भाजपा की उस प्रतिक्रिया को आधारहीन बताया है, जिसमें पार्टी ने राहुल और ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन की मुलाकात को 'एंटी हिंदू' बताया था. कांग्रेस ने कहा कि परस्पर विरोधी विचारधारा वाले नेताओं से मिलना भारतीय नेताओं की परंपरा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी-नवाज और मोदी-शी चिनफिंग की मुलाकात पर भाजपा क्या कहना चाहेगी. पढ़ें पूरी खबर.

राहुल और जेरेमी कॉर्बिन मुलाकात पर कांग्रेस के पलटवार का बीजेपी ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन यात्रा में कई विवाद हुए. अब नया विवाद लेबर पार्टी के पूर्व नेता जेरेमी कॉर्बिन के साथ उनकी एक तस्वीर को लेकर शुरू हुआ है, जो उन्होंने लंदन में खिंचवाई थी. बीजेपी इस मुलाकात पर आपत्ति दर्ज कराई है. भाजपा ने कांग्रेस की सफाई और सुरजेवाला के ट्वीट का भी जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

हार्दिक का कांग्रेस से तीखा सवाल- आपकी भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी है?

हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल का दावा है कि एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने कहा था कि राम मंदिर को लेकर गलत बातें कहीं थी. हार्दिक ने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपकी भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी हैं? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत? पढ़ें पूरी खबर.

हार्दिक पटेल 30 मई को भाजपा में हो सकते हैं शामिल, मोदी-शाह से जल्द करेंगे मुलाकात

गुजरात कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल भाजपा का दामन थाम सकते हैं. खबर है कि भाजपा नेतृत्व ने हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल कराने की औपचारिक मंजूरी दे दी है और 30 मई को हार्दिक पटेल भाजपा जॉइन कर सकते हैं. इससे पहले, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

पश्चिम बंगाल में सुवेंदु अधिकारी और सुकांता मजूमदार रखेंगे एमपी-एमएलए का ख्याल

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के टीएमसी में वापसी के बाद बीजेपी सचेत हो गई. पार्टी ने पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को पार्टी को एकजुट रखने का जिम्मा सौंपा है. पढ़ें पूरी खबर.

पुणे में एक आतंकी ATS के हत्थे चढ़ा, कश्मीर से हो रही थी टेरर फंडिंग

एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मंगलवार को बड़े ऑपरेशन के बाद दापोडी इलाके से आतंकी संगठन से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम जुनैद मोहम्मद है और वह बुलढाणा जिले के खामगांव शहर का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में हुए शामिल, बोले- अब आया सही मुहूर्त

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने 24 मई को बीजेपी का दामन थाम लिया. दो दिनों पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

SPECIAL :

यूक्रेन युद्ध को लेकर QUAD में भारत पर 'दबाव' बनाने की कोशिश

यूक्रेन युद्ध को लेकर क्वाड की बैठक में अमेरिका और जापान एक साथ दिखे, तो ऑस्ट्रेलिया और भारत का रूख कुछ और रहा. अमेरिका ने भारत पर पूरा दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत ने बड़े ही सूझबूझ से इसका सामना किया. भारत अब भी अपने पुराने स्टैंड पर ही कायम है. पेश है ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब बरूआ की एक रिपोर्ट.

VIDEO:

स्कूल की दीवार, सीढ़ियों, सड़क पर सैकड़ों बार लिखा सॉरी...सॉरी, लोग हैरान

सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में सोमवार की रात एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. यहां किसी ने सड़क और स्कूल की दीवारों पर सॉरी... सॉरी... लिख दिया था. सुनकदकट्टे इलाके में स्थित शांतिधाम विद्यासंस्था के परिसर में स्कूल की दीवार, सीढ़ियों और स्कूल रोड पर सैकड़ों बार सॉरी लिखा गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि लाल रंग से सॉरी लिखा गया था. यहां क्लिक कर देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.