ETV Bharat / bharat

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, राहुल का ट्विटर अकाउंट निलंबित, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:30 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

ईटीवी भारत
ईटीवी भारत

आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा का दौरा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज आगरा का दौरा करेंगे. यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता पंडित कृष्णकांत भारद्वाज ने दी है. पढ़िए पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट हैं. नीरज की इस सफलता के साथ भारत 1 स्वर्ण, 2 रजत और चार कांस्य के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन करेगा. क्लिक कर जानें पूरी खबर.

2- Tokyo olympics : पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पुरुषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ओलंपिक में बजरंग का यह पहला मेडल है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव (Doulet Niyazbekov) को 8-0 से हरा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

3. नहीं जानता कि यह स्वर्ण होगा, अविश्वसनीय लग रहा है : नीरज चोपड़ा

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शनिवार को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद कहा कि यह अविश्वसनीय लग रहा है. उन्होंने दावा किया कि वह पोडियम के शीर्ष स्थान के लिये आश्वस्त नहीं थे जबकि वह अपने प्रदर्शन के दौरान आत्मविश्वास से भरे हुए थे. पढ़िए पूरी खबर.

4 . राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है. पार्टी ने कहा कि ट्विटर अकाउंट (twitter account) बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे मंचों का उपयोग कर जनता की आवाज उठाते रहेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

5. जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-शॉट वैक्सीन को मिली मंजूरी

जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट ​कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

6. कोरोना महामारी के दौरान 80 करोड़ भारतीयों को मिला मुफ्त राशन : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले सौ साल में दुनिया पर आई सबसे भयंकर विपदा कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान सरकार ने 80 करोड़ भारतीयों को मुफ्त राशन मुहैया कराया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

7. ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, बिजली विधेयक का किया विरोध

केंद्र के संसद में बिजली (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करने के 'जन विरोधी' कदम का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस विधेयक पर आगे नहीं बढ़ने का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर

8. अमिताभ बच्चन के बंगले पर बम की सूचना निकली फर्जी, दो गिरफ्तार

सुरक्षा एजेंसियों के बीच तब हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पुलिस को बताया कि मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे गए हैं. हालांकि बाद में यह सूचना गलत निकली और इस संबंध में पड़ोसी ठाणे जिले से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

9. बंगाल के युवाओं पर पाक की नजर, सद्दाम और नाजिम के खाताें में लाखाें रुपये ट्रांसफर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पहले से ही खबर थी कि कुछ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन पश्चिम बंगाल में एक विशेष समुदाय के युवाओं को लुभाने के लिए पश्चिम बंगाल में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी की समस्या का फायदा उठा रहे हैं. पढ़िए विस्तार से.

MUST READ :

EXPLAINER :

1- नीरज के गोल्ड की बदौलत लंदन ओलंपिक से एक कदम आगे निकला भारत, अब तक जीते 7 मेडल

जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. टोक्यो में शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम रहा. कुश्ती में बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ ही देर बाद नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी आई. जैवलीन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह इतिहास रचा, पढ़ें इस रिपोर्ट में.

2. तीन दशक तक भारत की राजनीति में खलबली मचाने वाला मंडल कमीशन क्या है?

31 साल पहले जब तत्कालीन प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान किया था तब इसे तात्कालिक जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया गया. इससे भारतीय राजनीति की दिशा बदल गई. सियासी पंडितों को यह उम्मीद नहीं रही होगी कि दशकों बाद तक इसकी गूंज राजनीति में सुनाई देती रहेगी. क्या है मंडल कमीशन की कहानी, पढ़ें यह रिपोर्ट

SPECIAL

1. बजरंग पूनिया : गांव की कुश्ती से लेकर ओलंपिक मेडल हासिल करने तक का सफर

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में यह पदक जीता. यह भारत का कुश्ती में दूसरा और वर्तमान खेलों में कुल सात पदक है. भारत ने इस तरह से एक ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी की. पढ़ें विस्तार से खबर.

RICH VISUAL

चंद सेकेंडों में भरभराकर गिरा बहुमंजिला होटल, वीडियो देख दांतों तले दबा लेंगे अंगुली

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ का एक वीडियो सामने आया है. यहां एक बहुमंजिला होटल ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गया. ये होटल झड़कुला में एनटीपीसी परियोजना की टनल साइट के ठीक ऊपर हो रहे भूस्खलन की जद में आ गया था. होटल की दीवारों में दरारें आने की वजह से प्रशासन ने समय रहते होटल को खाली करा दिया था. इसी वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. देखिए ये वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.