ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्ट में पीएम की सुरक्षा में चूक का हवाला, पैगंबर मामले में टी राजा फिर गिरफ्तार, गेहूं आटा के निर्यात पर रोक, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 8:44 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज, हंगामा होने के आसार. झारखंड में आज सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

12 अक्टूबर तक 5जी सेवा की शुरुआत, तीन सालों में प्रत्येक गांवों तक पहुंचाने का संकल्प

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा कि अगले दो से तीन सालों में देश के हर घर में 5जी सेवा की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल 12 अक्टूबर तक सेवा की शुरुआत हो जाएगी. अभी कुछ ही शहरों में इसकी शुरुआत होगी, और उसके बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जाएगा. आपको बता दें कि 5जी स्पेट्रम का आवंटन हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर

भाजपा विधायक राजा सिंह फिर से गिरफ्तार, हैदराबाद के चेरलापल्ली जेल में रखा गया

तेलंगाना पुलिस ने निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें हैदराबाद के चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में रखा गया है. इससे पहले, पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को विधायक राजा सिंह को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई थी. Telangana Police arrested Raja Singh. पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने कीमतों पर लगाम के लिए गेहूं आटे के निर्यात पर अंकुश लगाया

भारत ने गेहूं आटे के दाम में तेजी पर रोक लगाने के लिए इसके निर्यात पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने मंजूरी प्रदान कर दी है. हालांकि, कुछ दिन पहले ही सरकार ने कहा था कि हमारे पास गेहूं के पर्याप्त स्टॉक हैं, इसलिए वह बाहर से आयात नहीं करेगा. पढ़ें पूरी खबर

बिलकिस के गुनहगारों की रिहाई पर केंद्र और गुजरात सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुनवाई करते हुए तीन जजों की बेंच ने केंद्र और गुजरात सरकार को नोटिस भेजा है. वहीं, इस केस की अगली सुनवाई अब दो सप्ताह बाद होगी. पढ़ें पूरी खबर

पेगासस जासूसी मामले में टेक्निकल कमेटी को दिए 29 में से 5 फोन में मिले मैलवेयर

सुप्रीम कोर्ट में आज पेगासस मामले में टेक्निकल कमेटी द्वारा दायर की गई रिपोर्ट पर सुनवाई हुई. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कमेटी को 29 मोबाइल फोन दिए गए थे, जिनमें से 5 में मैलवेयर है, लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि जासूसी की गई. पढ़ें पूरी खबर

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम IMF में कार्यकारी निदेशक नियुक्त

भारत सरकार ने पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. पढे़ं पूरी खबर

अग्निपथ स्कीम के तहत गोरखा जवानों की जारी रहेगी भर्ती

भारत ने आज साफ कर दिया है कि भारतीय सेना में गोरखा जवानों की बहाली पहले की भांति जारी रहेगी. दरअसल, अग्निपथ योजना आने के बाद यह भ्रम था कि अब नेपाली मूल के गोरखा जवानों की भर्ती किस तरह से की जाएगी. गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि इसमें किसी दुविधा की गुंजाइश नहीं है, अग्निपथ योजना के तहत गोरखा जवानों की बहाली भी पूर्ववत जारी रहेगी. पढे़ं पूरी खबर

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया

सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. इससे पहले सांबा जिले में आज नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर

सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान, पीए सुधीर सांगवान समेत दो गिरफ्तार

सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने करीब 3 दिन बाद हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आरोपी बनाया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बड़ा खुलासा हुआ है. Sonali Phogat murder case पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

विपक्षी पार्टियों पर भाजपा हमलावर, एक दिन में तीन ब्रीफिंग

भाजपा नेताओं ने विपक्ष के ऊपर हमला करने के लिए ताबड़तोड़ तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाले. पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक, पेगासस मुद्दा और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति पर. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की एक रिपोर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.