ETV Bharat / bharat

किशोरों के लिए कोरोना वैक्सीन Corbevax को मिली मंजूरी, लालू यादव को फिर मिली पांच साल की जेल, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 5:11 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 6:07 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1- मणिपुर में चुनाव प्रचार के लिए आज जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर चुनावी प्रचार के लिए आज मणिपुर (Manipur) जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1 - DCGI ने 12 से 18 साल तक के बच्चों की कोरोना वैक्सीन Corbevax को दी मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कोरोना वैक्सीन कॉरबेवैक्स को फाइनल अप्रूवल दे दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

2 - RJD सुप्रीमो लालू यादव को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury Case) से जुड़े चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया. उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी, लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा. इस मामले में कोर्ट ने न्यूनतम 1 लाख से लेकर अधिकतम दो करोड़ तक का जुर्माना लगाया है. पढे़ं पूरी खबर.

3 - मोदी-योगी के दौर में युवा घर बैठने पर मजबूर, कौड़ियों के दाम बिकीं कंपनियां : सोनिया गांधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों का मतदान हो चुका है. रायबरेली में 23 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा. सोनिया ने कहा कि किसानों के लिए योगी सरकार ने कुछ नहीं किया. किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में नौजवान घर में बैठने को मजबूर हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4 - यूएन ने पत्रकार राणा के समर्थन में किया ट्वीट, 'गुस्से' में भारत, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

पत्रकार राणा अय्यूब को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक ट्वीट किया है. भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने साफ कर दिया है कि जानबूझकर पूरे मुद्दे को ट्विस्ट देने की कोशिश की जा रही है. इससे संयुक्त राष्ट्र की छवि धूमिल होगी. राणा ने भारत में न्यायिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

5 - ncpcr children rehabilitation : राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, सुझाव लागू करें, अगले महीने सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने बेघर बच्चों के पुनर्वास पर राज्यों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सुझावों और रिहैबिलिटेशन पॉलिसी को लागू करें. सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपीसीआर के सुझावों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए महीने में एक बार आवधिक समीक्षा करने का निर्देश भी दिया. अदालत 4 सप्ताह के बाद मामले पर फिर से सुनवाई करेगी. पढे़ं पूरी खबर.

6 - फिर से पाटीदार आंदोलन, हार्दिक बोले- जरूरत पड़ी तो कांग्रेस भी छोड़ देंगे

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर से पाटीदार आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो वह आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे. पटेल ने कहा कि पाटीदारों के लिए जरूरत पड़ी तो वह कांग्रेस भी छोड़ देंगे. हालांकि, भाजपा ने इसे हार्दिक पटेल का 'स्यापा' बताया है. पार्टी ने कहा कि वे सिर्फध्यान खींचने के लिए बोलते रहते हैं. (Hardik Patel threatens to revive patidar andolan). पढे़ं पूरी खबर.

7 - कर्नाटक: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद; शहर में धारा 144 लागू

कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से शिवमोगा में तनाव की स्थिति बन हुई है. यहां पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और स्कूल, कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने इस घटना के संबंध में कई सुराग मिलने की बात कही है. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष का शव अस्पताल से घर ले जाया गया. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ मौजूद रही. पढे़ं पूरी खबर.

8 - UP Assembly Election: बीजेपी को उम्मीद, राशन का डबल डोज फिर लाएगी डबल इंजन की सरकार

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तीसरे चरण के बाद से ही बीजेपी नेता आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे है. पार्टी, पहले दो चरण में बहुत उत्साहवर्द्धक नहीं दिख रही थी लेकिन तीसरे चरण के बाद भाजपा, यूपी में दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. आखिर क्या है पार्टी के दावे का आधार? जानें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट से.

9- झारखंड CM को पत्थर खनन पट्टा देने पर सीबीआई जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

झारखंड के खनन विभाग के बीच कथित गठजोड़ की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL in Supreme court) दायर की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची जिले के अंगारा प्रखंड में पत्थर खनन का पट्टा देने की जांच की मांग की गई है. पढे़ं पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1 - CAA, मोहर्रम प्रतिबंध और अब हिजाब, बीजेपी से नाराज हैं लखनऊ के शिया वोटर

यह धारणा आम है कि भारतीय जनता पार्टी को मुसलमान वोट नहीं देते हैं. मगर लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी को अल्पसंख्यकों का भी वोट मिला था. भाजपा को वोट देने वालों में अधिकतर शिया समुदाय के माने जाते हैं. लखनऊ में बीजेपी नेताओं की बड़ी जीत के पीछे शिया वोटरों का समर्थन भी रहा है. मगर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा से शिया वोटर भी दूर जाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है लखनऊ में पार्टी के परंपरागत शिया वोटर नाखुश हैं, इसका असर यूपी की राजधानी की तीन सीटों पर पड़ सकता है. पढे़ं पूरी खबर.

2 - UP Assembly Election: बीजेपी को उम्मीद, राशन का डबल डोज फिर लाएगी डबल इंजन की सरकार

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तीसरे चरण के बाद से ही बीजेपी नेता आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे है. पार्टी, पहले दो चरण में बहुत उत्साहवर्द्धक नहीं दिख रही थी लेकिन तीसरे चरण के बाद भाजपा, यूपी में दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. आखिर क्या है पार्टी के दावे का आधार? जानें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट से. पढ़ें पूरी खबर.

3 - Fodder Scam: जानें लालू यादव सहित किनको मिली सजा, कितना लगा जुर्माना, पढ़ें पूरा फैसला

विशेष सीबीआई कोर्ट (CBI special court) में जिस वक्त फैसला सुनाया जा रहा था उस समय लालू रिम्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे. सजा का एलान होने से पहले ई-कोर्ट में लालू की ओर से उम्र और बीमारी को देखते हुए कम से कम सजा देने की गुहार लगाई गई. दोपहर 12 बजे से शुरू हुई यह सुनवाई 12.40 में खत्म हुई और कोर्ट ने दिन के 1.30 बजे फैसला सुनाये जाने की बात कही. सुनवाई के दौरान वीडियो कॉफ्रेसिंग से जुड़े लालू प्रसाद के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही थी. पढे़ं पूरी खबर.

4 - पंजाब चुनाव में पीछे रह गए मुद्दे, जनता ने चेहरों को दिया वोट

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. इस बार 68 फीसदी वोटरों ने वोट डाले और 1304 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. उम्मीद से विपरीत इस विधानसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा गायब रहा. शहरी वोटर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के मतदाता वोटिंग में आगे रहे. एक्सपर्ट मानते हैं कि इस बार पंजाब के मतदाताओं ने वादों पर नहीं बल्कि उम्मीदवारों के चेहरे के आधार पर वोट किया है. पढे़ं पूरी खबर.

5 - सोच समझकर चुनें Debt स्कीम, तभी मिलेगा बेहतर रिटर्न का फायदा

डेब्ट स्कीम उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो अपने निवेश में कम जोखिम रखना चाहते हैं. ये इक्विटी की तुलना में यूनीक हैं और ये सुरक्षित हैं, लेकिन कम रिटर्न देते हैं. लंबी अवधि की इक्विटी से ज्यादा रिटर्न मिलता है. इसलिए, ज्यादातर लोग अपनी हैसियत के हिसाब से इक्विटी में निवेश जरूर करते हैं. इसके साथ डेब्ट इन्वेस्टमेंट करना भी जरूरी है. पढे़ं पूरी खबर.

EXCLUSIVE :

6 - Exclusive इंटरव्यू में बोलीं अनुपमा रावत- जीतूंगी हरिद्वार ग्रामीण सीट, हरीश रावत ने बताया क्यों लगा डर ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत की. इस दौरान उनके साथ पिता हरीश रावत भी थे. अनुपमा ने कहा कि वो हरिद्वार ग्रामीण सीट से जीत रही हैं. हरीश रावत ने भी इस इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही. देखें वीडियो.

7 - कांग्रेस नेता का दावा- यूपी में आरएसएस की सक्रियता भाजपा के पिछड़ने का प्रमाण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय राजनीति का महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां की सियासत से देश की राजनीति की दिशा प्रभावित होती है. यूपी विधानसभा चुनाव (up assembly elections 2022) में तीन चरणों का मतदान हो चुका है. कर्नाटक के कांग्रेस नेता बीआर पाटिल यूपी के दौरे पर हैं. बीआर पाटिल बाराबंकी में (Congress leader BR Patil in barabanki) चुनावी माहौल की समीक्षा करने पहुंचे. समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे बीआर पाटिल ने बसपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस में बीआर पाटिल के कद और चुनाव में उनके रूख को देखते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर क्या कोई आंतरिक समझौते की अटकलों को बल मिल रहा है. है. ईटीवी भारत संवाददाता ने बाराबंकी में बीआर पाटिल से विशेष बातचीत की. पाटिल ने कहा, उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं. देखें वीडियो.

8 - जनता सपा से खफा, करेगी दफा, अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा : अनुराग ठाकुर

उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए इस चुनाव में साख बचाने की चुनौती है. पार्टी के केंद्र और राज्य के बड़े नेता चुनाव प्रचार में दिनरात एक किए हुए हैं. वहीं इस चुनाव के लिए पार्टी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सह प्रभारी बनाया है. वह पार्टी के युवा नेता होने के साथ ही प्रखर वक्ता भी हैं. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वह न केवल रणनीति बनाते हैं, बल्कि खुद प्रचार मैदान में भी उतरते हैं. हमने प्रदेश के चुनावों को लेकर उनसे विस्तार से बात की. देखें वीडियो.

Last Updated : Feb 22, 2022, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.