ETV Bharat / bharat

25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य, बडगाम में ग्रेनेड हमला, नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 6:13 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news big news grenade attack in budgam
25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य, बडगाम में ग्रेनेड हमला, नीतीश कैबिनेट का विस्तार आज, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूजEtv Bharat

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार आज, देखें संभावित मंत्रियों के नाम
बिहार में आज सुबह 11.30 बजे नीतीश मंत्रिमडल का विस्तार होगा. नीतीश के मंत्रियों की शपथ को लेकर राजभवन में तौयारी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को नए मंत्रियों की लिस्ट भी सौंप चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में अगले 25 सालों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है. साथ ही उन्होंने 'विकसित भारत' सुनिश्चित करने के लिए देशवासियों से 'पंच प्रण' लेने का आह्वान किया. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

बिल गेट्स ने स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी को दी बधाई
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को सोमवार को बधाई दी. गेट्स ने भारत की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर यह बयान दिया. पढ़ें पूरी खबर.

जय हिंद से गूंज उठा अटारी वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के अमृतसर के अटारी-वाघा वॉर्डर पर बिटिंग द रीट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान हर तरफ तिरंगा नजर आ रहा है. वहां मौजूद सभी लोग देशभक्ति के गाने पर झूम उठे हैं और वंदे-मातरम के साथ-साथ जय हिंद की आवाज गूंज रही है. पढ़ें पूरी खबर.

कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बलिदान स्तंभ बनाने की घोषणा
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों ने अभूतपूर्व विकास देखा है. पढ़ें पूरी खबर.

फारूक अब्दुल्ला ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आजादी मिलने के बाद से देश ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है, लेकिन उसके सामने अब भी चुनौतियां हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, व्यक्ति घायल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सोमवार की रात आतंकियों ने हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल को श्रीनगर के एसएमएचएस में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. पढ़ें पूरी खबर.

सियाचिन में शहीद जवान का शव 38 साल बाद बंकर से मिला
भारत-पाकिस्तान के बीच 38 साल पहले हुई एक झड़प के दौरान बर्फीली चट्टान की चपेट में आकर लापता हुए 19 कुमाऊं रेजीमेंट के एक जवान का शव सियाचिन के पुराने बंकर में मिला है. दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि सियाचिन में जवान चंद्रशेखर हर्बोला का शव मिलने की जानकारी रविवार को कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत के सैनिक ग्रुप केंद्र की ओर से परिजनों को दी गई. पढ़ें पूरी खबर.

बॉलीवुड सिंगर राहुल जैन पर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
बॉलीवुड सिंगर राहुल जैन पर एक 30 वर्षीय महिला ने फ्लैट में बुलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पेशे से कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट महिला ने जैन के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, राहुल जैन ने आरोपों का खंडन किया है. पढ़ें पूरी खबर.

कर्नाटक में सावरकर के पोस्टर पर विवाद, शिवमोगा में तनाव के बाद धारा 144 लगाई गई
कर्नाटक के शिवमोगा में कुछ लोगों ने वीडी सावरकर के पोस्टर्स को हटाकर टीपू सुल्तान के पोस्टर लगा दिए, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव हो गया. वहीं मामले को देखते हुए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस घटना के बाद शिवमोगा कस्बे में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, मंगलुरु में एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं की आपत्ति के बाद सावरकर के एक बैनर को हटा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

गहलोत का पायलट पर तंज, कुछ लोग मान सम्मान की बात कर कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं
राजस्थान के जालौर जिले में दलित बालक की स्कूल में टीचर की पिटाई से मौत के मामले में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को जालौर दौरे पर रहेंगे. इस दौरे से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में एक बार फिर नाम लिए बगैर सचिन पायलट पर तंज कस दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

भारत की पहली नेजल वैक्सीन का ट्रायल पूरा
भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने सोमवार को बताया कि नाक के जरिए दिए जाने वाले कोविड-19 टीके 'बीबीवी154,' तीसरे चरण के नियंत्रित क्लीनिकल परीक्षण में सुरक्षित, बेहतर तरीके से सहन करने योग्य और प्रतिरक्षाजनक साबित हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

ओला की इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में कदम रखने की घोषणा, 2024 में आएगा पहला मॉडल
ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार श्रेणी में उतरने की घोषणा कर दी है. कंपनी की योजना 2024 तक पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करने की है. कंपनी का कहना है कि कारों की कीमत एक लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होगी. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO:
ध्वजारोहण के बाद पुलिसकर्मियों ने थाने में किया नागिन डांस, देखें VIDEO
यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाने में ध्वजारोहण करने के बाद पुलिसकर्मियों ने नागिन डांस करके आजादी का जश्न मनाया. दरअसल, थाने में लगे डीजे पर देशभक्ति के गीतों के बीच अचानक डीजे पर नागिन धुन बजने लगी. इस दौरान थाने में तैनात एक दारोगा और सिपाही नागिन डांस करने लगे. इसका थाने में ही मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.