ETV Bharat / bharat

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के पीएम, बोरिस जॉनसन का इस्तीफा, अकासा एयरलायंस को मिली मंजूरी, पंजाब के सीएम शादी के बंधन में बंधे, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:07 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

उड़ान भरने को तैयार अकासा एयर, DGCA से मिला एयरलाइन लाइसेंस

अकासा एयर को DGCA से एयरलाइन लाइसेंस मिल गया है. अकासा एयर ने गुरुवार को बयान में कहा कि एयरलाइन की परिचालन की तैयारियों के संदर्भ में सभी नियामकीय और अनुपालन जरूरतों को पूरा करने के बाद उसे AOC मिल गया है. पढ़ें पूरी खबर.

जम्मू कश्मीर : उधमपुर में बरातियों से भरी बस खाई में गिरी, कई गंभीर

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर.

भ्रष्टाचार के आरोप में CBI ने पावरग्रिड के कार्यकारी निदेशक समेत निजी कंपनी के पांच अधिकारियों को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने पावरग्रिड के कार्यकारी निदेशक बीएस झा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उन पर एक निजी कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है. सीबीआई ने छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी की है. पढे़ं पूरी खबर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, कहा- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर उदास हूं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि नया प्रधानमंत्री चुने जाने तक वह पद पर बने रहेंगे. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर वह उदास हैं. पढ़ें पूरी खबर

भारत की अध्यक्षता में जी20 से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, अटकलबाजी ठीक नहीं : MEA

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस साल दिसंबर में भारत के जी20 की अध्यक्षता के दौरान देश भर में बड़ी संख्या में जी-20 कार्यक्रम (G 20 events) आयोजित किए जाएंगे. उधर, विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर

बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभारी सतीश अग्निहोत्री बर्खास्त : रेलवे

'बुलेट ट्रेन' परियोजना (bullet train project) के प्रभारी सतीश अग्निहोत्री (Satish Agnihotri) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. उन पर पद के दुरुपयोग और अनधिकृत तरीके से धन को एक निजी कंपनी को भेजने सहित कई आरोप हैं. अग्निहोत्री का प्रभार एनएचएसआरसीएल के परियोजना निदेशक राजेंद्र प्रसाद को सौंपा गया है. पढे़ं पूरी खबर

ऋषि सुनक हो सकते हैं ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, रेस में हैं सबसे आगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है. अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है. कई नामों की चर्चा की जा रही है. इनमें से एक नाम ऋषि सुनक का भी है. ऋषि भारत की आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. ऋषि को भारत समर्थक नेता के तौर पर जाना जाता है. पढ़ें पूरी खबर

दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देने पर चीन ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की, भारत का आया बयान

चीन ने दलाई लामा के जन्मदिन पर पीएम मोदी द्वारा बधाई दिए जाने की आलोचना की है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि भारत को चीन के आंतरिक मामलों में दखल देने से परहेज करते हुए तिब्बत से जुड़े मुद्दों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. साथ ही चीन ने दलाई लामा को बधाई देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की भी आलोचना की है. चीन की प्रतिक्रिया पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामना देने को समग्र संदर्भ में देखा जाना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर

Bhagwant Mann Marriage: भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर, केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में

पंजाब के सीएम भगवंत मान की आज शादी होने जा रही है. दोपहर 12 बजे सीएम आवास में बेहद साधारण तरीके से यह कार्यक्रम संपन्न होगा. पढ़ें पूरी खबर

MUST READ :

वाहन बीमा : बहुत कम पैसे में 'ऐड-ऑन' ऑप्शन चुनकर कर सकते हैं पूरे परिवार को सुरक्षित

कार या टू व्हीलर का बीमा तो हर गाड़ी मालिक कराता है, लेकिन क्या आपको पता है कि बीमा पॉलिसी लेते समय आपकी एक समझदारी से आपको काफी राहत मिल सकती है. जी हां ये सच है. टू व्हीलर या चौपहिया वाहन का बीमा कराते समय अगर आपने बीमा पॉलिसी में ऐड ऑन का ऑप्शन चुना, तो आपके साथ ही उसमें सफर करने वाले परिवार के हर सदस्य या अगर कामर्शियल वाहन है तो प्रत्येक सवारी सिक्योर हो जाती है. इसके बारे में जानें विस्तार से.

VIDEO :

नमो घाट पर सुरक्षा कर्मियों से भिड़ी महिला, जमकर चले लात-घूसें, देखें VIDEO

जनपद में नमो घाट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से एक महिला भिड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला और सुरक्षाकर्मी आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह घटना 6 जुलाई की शाम की बताई जा रही है. यह महिला सुरक्षाकर्मियों के घाट से हटाए जाने का विरोध कर रही थी. वहीं, सुरक्षाकर्मियों के सख्ती बरतने पर महिला उनसे भिड़ गई. बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो घाट का उद्घाटन करना था, लेकिन अंतिम समय में इस घाट का उद्घाटन कैंसिल कर दिया गया. इसी के चलते घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर भीड़ को हटाया जा रहा था. देखें वीडियो.

पीएम मोदी के सामने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पढ़ा शिव तांडव...बजाया ढोल, देखें VIDEO

पीएम मोदी बनारस दौरे पर हैं. यहां वो 1800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्याश करने पहुंचे हैं. बुधवार को बनारस पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने अक्षय पात्र रसोई घर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्कूलों के बच्चों से बातचीत की. नन्हे-मुन्ने बच्चों का हुनर देखकर पीएम मोदी दंग रह गए. कक्षा 5 के एक बच्चे ने उन्हें शिव तांडव सुनाया तो वहीं एक और बच्चे ने जबरदस्त भांगड़ा ढोल बजाकर दिखाया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों की खूब सराहना की. देखें वीडियो.

EXCLUSIVE :

शिवसेना विधायकों की 'अयोग्यता' के सवाल पर जानिए क्या बोले- महाराष्ट्र् विधानसभा अध्यक्ष

महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. हालांकि विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने संकेत दिए हैं कि शिवसेना के 15 विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए नार्वेकर ने दावा किया कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उनका कहना है कि इसमें किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. पढें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.