ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा की जांच करने गई टीम पर हमला, आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, पीएम का गुजरात दौरा, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:00 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--- लोकसभा स्पीकर के नेतृत्व में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कंबोडिया-वियतनाम दौरे पर

लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय विदेश दौरे पर जा रहा है. लोकसभा के महासचिव भी साथ होंगे. यात्रा 19 से 21 अप्रैल के बीच हो रही है. पढे़ं पूरी खबर.

--- प्रधानमंत्री गुजरात के बनासकांठा के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

--- सेना कमांडरों के द्विवार्षिक सम्मेलन का आज दूसरा दिन. यह पांच दिवसीय सम्मेलन है. इसके दौरान, भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा परिचालन स्थिति की समीक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की जा रही है.

--- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईएमएफ-विश्व बैंक की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं. वह आईएमएफ-विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेंगी. कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा G20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठकों में भी भाग लेंगी.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Delhi Violence: दिल्ली में जांच करने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी

राजधानी दिल्ली में तनाव लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जहांगीरपुरी में एक बार फिर पथराव (Stone Pelting in Jahangirpuri) किया गया. इस बार हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा पर हुए पथराव की जांच करने गई पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की. पढे़ं पूरी खबर.

जहांगीरपुरी हिंसा : गोली चलाने वाला सोनू शेख गिरफ्ता

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले शख्स को उत्तरी पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है (Man who opened fire during Jahangirpuri clash arrested). आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

63 दिनों बाद फिर से जेल की सलाखों में होंगे आशीष मिश्रा, गांव में पसरा सन्नाटा

यूपी के लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू 63 दिन जेल से बाहर रहने के बाद अब फिर जेल की सलाखों के पीछे होगा. सुप्रीम कोर्ट ने तिकुनिया हिंसा मामले में हाईकोर्ट का जमानत आदेश पलट दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के अगले सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं. मनोज पांडे ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर हैं. उन्होंने ऑपरेशन पराक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पढ़ें पूरी खबर.

सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर 21 अप्रैल को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे (Parkash Purab of Sri Guru Tegh Bahadur) . पीएम एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.

जय श्रीराम का नारा लगाने वाले बीजेपी नेता के बोले- रावण ने नहीं किया कोई बड़ा गुनाह

जनसभा या रैलियों के दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने वाली बीजेपी के नेता ने माता सीता पर विवादित बयान दिया है. राजस्थान से भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया (BJP leader Gulab Chand Kataria) ने विवादित बयान दिया है. सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कटारिया ने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि रावण ने सीता का अपहरण करके कोई बड़ा गुनाह नहीं किया था. पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर (Former MLA Randhir Singh Bhinder) ने इस बयान पर आपत्ति जताई है. पढे़ं पूरी खबर.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में 123 रुपये लीटर बिक रहा है पेट्रोल, महंगाई में दूसरे नंबर पर

वैसे तो पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत के रेट में आग लगी है, मगर राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो रेकॉर्ड ही बन गया. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 123 रुपये हो गई है. इतनी कीमत के बावजूद श्रीगंगानगर महंगाई के मामले में दूसरे नंबर पर है. वहां एक लीटर पेट्रोल 123.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष का संभाला पद, कार्यक्रम से नदारद रहे 9 MLA

उत्तराखंड कांग्रेस के नए नेता प्रतिपक्ष के रूप में सोमवार को यशपाल आर्य और भुवन कापड़ी ने उप नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाला. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और हरीश रावत मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम से कांग्रेस के नौ विधायक नदारद दिखे. जिससे एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सबके सामने आ गई. पढे़ं पूरी खबर.

मनोज सोनी के UPSC अध्यक्ष बनने पर बोले राहुल, 'यूनियन प्रचारक संघ कमीशन'

यूपीएससी के नए अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी बने हैं. वह शिज्ञाविद हैं. वह मात्र 40 साल की अवस्था में ही वीसी बन गए थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने कहा कि वह संघ के आदमी हैं. यूपीएससी को लेकर राहुल ने कहा, यह यूनियन प्रचारक संघ कमीशन बन गया है. पढ़ें पूरी खबर.

यूपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है भाजपा, रेस में ये नाम

भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है. माना जा रहा है कि इस बार भाजपा किसी दलित चेहरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है (bjp president). पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

लोन लेने के लिए कोई आपके पैन और आधार का मिसयूज तो नहीं कर रहा, चेक करें CIBIL SCORE

टेक्नॉलजी ने लोगों को राहत दी है मगर इसके कारण फ्रॉड के मौके भी बढ़े हैं. कभी आपने सोचा है कि कोई आपके आधार कार्ड और पैन का दुरुपयोग कर लोन ले सकता है. यह उन लोगों को पता भी नहीं चलेगा, जो नियमित रूप से सिबिल स्कोर ( SIBIL SCORE) नहीं करते हैं. इसलिए धोखेबाजों से सावधान रहें और अपने क्रेडिट स्कोर (CREDIT SCORE) पर नजर रखें. अगर सिबिल स्कोर लगातार कम हो रहा तो बैंक में जाकर अफसरों से संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं. पढे़ं पूरी खबर.

अनोखा मेला! जहां लड़की ने पान खा लिया तो समझो रिश्ता पक्का

बिहार में पूर्णिया के एक गांव में आदिवासी समुदाय के लोग ऐसे मेले का आयोजन करते हैं, जहां युवाओं को अपना मनपसंद जीवनसाथी चुनने की छूट होती है. इस मेले में अपने जीवनसाथी को चुनने का तरीका भी काफी अनोखा होता है. दूर-दूर से लोग इस मेले (Patta Mela of Purnia) का लुत्फ उठाने आते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

21 अप्रैल- 5 जून तक रामोजी फिल्म सिटी में हॉलिडे कार्निवल, जानें खासियत

गर्मी छुट्टी होने वाली है. स्कूल भी बंद होने वाले हैं. ऐसे में अपने दोस्तों और परिवार संग छुट्टियां बिताने के लिए लोग बाहर जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि एक ही जगह पर फुल मनोरंजन का इंतजाम हो जाए, और खास पैकेज भी मिले, तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी के विशेष हॉलिडे कार्निवल के बारे में. यहां पर 21 अप्रैल से 5 जून तक 46 दिनों के हॉलिडे कार्निवल के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है. फिल्म शूटिंग से लेकर 'साहस' का रोमांच आपको मुग्ध कर देगा. क्या है इस पैकेज की खासियत, जानने के लिए पढ़ें.

मंगलवार को संकष्ठी चतुर्थी, सुख-शांति के लिए इन मंत्रों से करें विघ्नहर्ता की पूजा

भगवान श्रीगणेश बुद्धि और बल के देवता हैं. भगवान गणेश अपने भक्तों के विघ्नों को हर लेते हैं इसीलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि संकष्ठी चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश की पूजा से सभी संकट खत्म हो जाते हैं. संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकट को हरने वाली चतुर्थी. मंगलवार, 19 अप्रैल को बैसाख मास की संकष्ठी चतुर्थी की तिथि पड़ रही है. पढे़ं पूरी खबर.

कुपोषित बच्चों की पढ़ाई-दवाई का हुआ इंतजाम, हरियाणा के मुस्कान केंद्र में होंगे ये काम

कुपोषित बच्चों और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद सिविल हॉस्पिटल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुस्कान सेंटर की शुरुआत की गई है. यह देश का पहला मुस्कान केंद्र है जहां एक छत के नीचे बच्चों की पढ़ाई से लेकर खेल और दवाई तक की सुविधा होगी. पढे़ं पूरी खबर.

VIDEO :

डूब रही थी महिला, युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जान

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई..ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में देखने को मिला. यहां हरिद्वार के कनखल में गंगनहर में बहकर आ रही एक महिला को कुछ युवकों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाल लिया. इस दौरान चौराहे पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.