ETV Bharat / bharat

उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, गुजरात में ओमीक्रोन के एक्सई वेरियंट का पहला मामला, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:00 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1- गुजरात में उमिया माता मंदिर स्थापना दिवस समारोह, वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उमिया माता मंदिर के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. रामनवमी के शुभअवसर पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर का 14वां स्थापना दिवस समारोह (14th Foundation Day Celebrations) मनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी ड्रामा जारी, कैबिनेट बैठक खत्म, वोटिंग का इंतजार

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट (Pakistan Political Crisis) हल होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ इमरान खान ने इस्तीफे के लिए तीन शर्तें सामने रखीं हैं. वहीं दूसरी तरफ असेंबली सचिव ने स्पीकर को वोटिंग कराने की सलाह दी है. इस बीच विपक्षी दलों ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला और मरियम नवाज ने इमरान को मानसिक बीमार तक बता दिया. पढ़ें पूरी खबर.

2- गुजरात में ओमीक्रोन के एक्सई वेरियंट का पहला मामला सामने आया

गुजरात में पिछले महीने वडोदरा शहर आया 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप एक्सई (XE variant of Omicron) से संक्रमित पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

3- ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कीव पहुंचे, राष्‍ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात

रूस के हमले से तबाह हो रहे यूक्रेन से एकजुटता दिखाने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कीव पहुंचे. इस यात्रा के दौरान जॉनसन ने ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

4- दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता पर पंजाब में केस दर्ज, केजरीवाल का फर्जी वीडियो क्लिप ट्वीट करने का आरोप

पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा के एक और नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए केस दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर.

5- उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनाव : 98.11 फीसदी वोटरों ने डाले वोट, नतीजे 12 को

उत्तरप्रदेश में विधान परिषद की 27 सीटों के लिए वोटिंग शनिवार शाम चार बजे संपन्न हो गई. इस चुनाव में 98.11% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सबसे अधिक मतदान रायबरेली एमएलसी सीट पर हुआ. पढ़ें पूरी खबर.

6- भारत ने पिनाक मिसाइल प्रणाली का किया सफल परीक्षण

पोखरण फायरिंग रेंज में डीआरडीओ और भारतीय सेना ने आज पिनाक रॉकेट प्रणाली के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया. यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी. पढ़ें पूरी खबर.

7- जम्मू-कश्मीर : देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में 13 गिरफ्तार

श्रीनगर में जुमे की नमाज के दौरान जामिया मस्जिद के अंदर देश विरोधी नारे लगाने वाले कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि हाल के इतिहास में सबसे बड़े लोगों के समूह में से एक, लगभग 24,000 लोगों ने नमाज अदा की. पढ़ें पूरी खबर.

8- Good News: 225 रुपये में निजी अस्पतालों को मिलेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने लिए कोविशील्ड वैक्सीन (COVISHIELD vaccine) की कीमत कम करने का ऐलान किया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल को कोविशील्ड वैक्सीन 600 रुपये के बजाय 225 रुपये में मिलेगी. वहीं भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन की कीमत 225 रुपये करने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर.

9- पॉक्सो अधिनियम में संशोधन का समय आ गया : न्यायमूर्ति बनर्जी

सुप्रीम कोर्ट की जज इंदिरा बनर्जी ने कहा है कि पॉक्सो अधिनियम ( POCSO Act ) के तहत की गई शिकायतों से निपटने के लिए संभवत: इस अधिनियम में संशोधन का समय आ गया है. पढ़ें पूरी खबर.

10- Police Modernization Grant: राज्यों में पुलिस का आधुनिकीकरण, MHA करेगा अनुदान में कटौती

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) देश के कई राज्यों में पुलिस आधुनिकीकरण अनुदान (Police Modernization Grant) में कटौती या कम करने की संभावना तलाश रहा है. क्योंकि संबंधित राज्य, अपने राज्यों के पुलिस स्टेशनों में बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1- अब मनचलों की खैर नहीं: छत्तीसगढ़ की सिद्धि ने बनाई वूमन सेफ्टी डिवाइस

सैंडल और पर्स से (device for women safety) भी अपने आप को मनचलों और बदमाशों से बचाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO :

1- हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर कट में एक साथ 28 कैंचियों का करता है प्रयोग, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नाम दर्ज

हेयर स्टाइलिस्ट

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने स्पेशल हेयर कट की स्टाइल से अपने शहर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में हेयर सैलून संचालित करने वाले 26 साल के एक हेयर ड्रेसर ने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई और कमाल कर दिखाया है. आदित्य देवड़ा ने एक साथ 28 कैंची से हेयर कट कर अपना नाम 'INDIA BOOK OF RECORD' में दर्ज करवाया है. पढ़ें पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.