ETV Bharat / bharat

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म, एथिक्स कमेटी ने की थी अनुशंसा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:35 PM IST

Mahua Moitra expelled from the Lok Sabha : लोकसभा ने एथिक्स कमेटी की उस अनुशंसा को स्वीकार कर लिया, जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई थी. महुआ मोइत्रा ने संसद के बाहर इसका विरोध किया. विपक्षी दलों के सांसदों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वॉकआउट कर दिया.

MAHUA MOITRA
महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म हो गई. एथिक्स कमेटी ने उनके मामले में अपनी रिपोर्ट लोकसभा के पटल पर रखी. इसे लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया. महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने के साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई.

बता दें कि रिपोर्ट पेश होने से पहले ही महुआ ने कहा कि 'महाभारत का रण' अब शुरू होगा. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने लोकसभा में शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट रखी. पूरी रिपोर्ट 106 पन्ने की है. इस रिपोर्ट में बीएसपी सांसद दानिश अली पर मीडिया में गलतबयानी करने के भी आरोप लगाए गए हैं. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की गई थी.

क्या कहा लोकसभा अध्यक्ष ने- यह एक पीड़ादायी फैसला है, लेकिन कई बार ऐसा करना पड़ता है. हम सदन में उच्च मर्यादा को कायम रखना चाहते हैं, ताकि हमारे लोकतंत्र की विशिष्ट पहचान बनी रहे.

  • Ethics Committee report recommends the expulsion of TMC MP Mahua Moitra from Lok Sabha and investigation by the Government of India in time bound manner.

    The report reads - (i) The serious misdemeanours on the part of Mahua Moitra calls for severe punishment. The Committee,…

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी- आरोपी को अपनी पूरी बात रखने का समय नहीं दिया गया और न ही आरोप लगाने वालों का क्रॉस एग्जामिन किया गया. एथिक्स कमेटी यह तय नहीं कर सकती है कि उन्हें संसद से बर्खास्त किया जाए, यह सिर्फ सदन तय कर सकता है. हां, कमेटी अनुशंसा जरूर कर सकती है.

महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका क्यों नहीं मिला- तृणमूल सांसदों ने स्पीकर से बार-बार अनुरोध किया कि वे महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका देें. इस पर स्पीकर ने एक पुराना फैसला सामने रखा. स्पीकर ने कहा कि जब सोमनाथ चटर्जी स्पीकर थे, तब उन्होंने 10 सांसदों को अपना पक्ष रखने की अनुमति नहीं दी थी, उस समय उन्हें निष्कासित किया जाना था. उसी परिपाटी को यहां पर रखा जा रहा है. स्पीकर ने कहा कि वैसे भी सदस्य को कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने का मौका मिल चुका है.

इस पर टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जिसने आरोप लगाए हैं, उनका क्रॉस एग्जामिनेशन नहीं हुआ. न तो हीरा नंदानी को कमेटी ने बुलाया. इसलिए पूरा मामला ही गलत है.

पूरे मामले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा- महुआ मोइत्रा को अपना पक्ष रखने के लिए तीन से चार दिनों का समय दिया जाना चाहिए था.

  • Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury writes to Lok Sabha Speaker Om Birla over the Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra.

    The letter reads, "I would request that Members may be given sufficient time of 3-4 days at least to study the report and prepare… pic.twitter.com/JAlPzImOiE

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने.

  • VIDEO | Cash-for-query case: "This is yet another misadventure on part of the BJP. All I can say is that if they indulge in this misadventure, it will add to fifty thousand votes to the re-election of Mahua Moitra from her constituency in 2024," says Congress leader @KartiPC on… pic.twitter.com/2f2WiL1E6H

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या कहा टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने.

  • #WATCH | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra tabled in Lok Sabha, TMC MP Nussrat Jahan says, "It is not about how I see it, I think all of us are seeing it the way it is supposed to be seen...Has it actually been fairly conducted? We don't know. Because this… pic.twitter.com/u7DNd6ycES

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना (उद्धव) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि निष्कासन एक गलत परिपाटी की शुरुआत होगी.

  • VIDEO | Cash-for-query case: "If expulsion happens, it will set a bad precedent. In future, you can misuse power to remove any elected MP from Parliament for asking tough questions?" says Shiv Sena (UBT) leader @priyankac19 on Lok Sabha Ethics Committee report on TMC MP Mahua… pic.twitter.com/9f3fOOoM4U

    — Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प.बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'महुआ पूरे मामले पर 'सीनाजोरी' कर रही हैं. महुआ ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं को उद्धृत किया है, लेकिन वह सभी हिंदी बोलने वालों को 'बाहरी' भी कहती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि वे पहले यह निर्णय करें कि वह सोनिया गांधी की पार्टी से चुनाव लड़ेंगी या फिर ममता बनर्जी की पार्टी से. महुआ ने जो किया है, वह एक तो चोरी किया, और उसपर से सीनाजोरी.'

  • #WATCH | On Ethics Committee report on TMC MP Mahua Moitra tabled in Lok Sabha, West Bengal BJP chief and MP Sukanta Majumdar says, "...She cited Dinkar ji's poetry. I hope Mamata Banerjee doesn't call him and 'outsider'. Mamata Banerjee calls all Hindi-speaking people… https://t.co/hePGw66Q29 pic.twitter.com/lQDAoxGZej

    — ANI (@ANI) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपोर्ट पेश होने से पहले महुआ मोइत्रा ने क्या कहा था.

क्या है पूरा मामला- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर सांसद का लॉगिन पासवर्ड साझा करने का आरोप था. मुहआ ने इसे स्वीकार भी किया था.

बहस के दौरान जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि वह भी अपना प्रश्न नहीं बनाते हैं, बल्कि उनके पीए बनाते हैं, इस पर स्वीकर ने उन्हें कहा कि आगे से ऐसा न करें, और सभी सांसद अपना-अपना सवाल खुद बनाया करें.

ये भी पढ़ें : 'अडाणी के खिलाफ महुआ मोइत्रा और हिंडेनबर्ग की मिलीभगत तो नहीं'

ये भी पढ़ें : एथिक्स कमेटी में असंसदीय भाषा का प्रयोग, दानिश अली ने कहा- महुआ के साथ 'चीरहरण' जैसा व्यवहार

Last Updated : Dec 8, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.