ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : भाजपा ने शेष दो सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए, ईश्वरप्पा के बेटे को टिकट नहीं मिला

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 7:21 AM IST

चुनावी राजनीति से सन्यास के बाद कर्नाटक भाजपा के वरीष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा से पार्टी ने भी किनारा कर लिया है. वह शिवमोग्गा सीट से अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन भाजपा ने वहां से दलित नेता चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है.

Karnataka Assembly Election 2023
के. एस. ईश्वरप्पा की फाइल फोटो

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से महज एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. भाजपा ने शिवमोग्गा से चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है. पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा के परिवार से किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से हाल में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया था और शिमोगा सीट से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया था. बताया जा रहा है कि शिमोगा सीट से पांच बार विधायक निर्वाचित हुए ईश्वरप्पा ने पार्टी से अपने बेटे के. ई. कांतेश के लिए टिकट की मांग की थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) अयानूर मंजूनाथ पहले इस सीट से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन उन्होंने आज पार्टी छोड़कर जद(एस) का दामन थाम लिया.

पढ़ें : स्वार और छानबे उपचुनाव के लिए अपना दल एस ने घोषित किए प्रत्याशी

अब वह शिमोगा सीट पर जद(एस) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित मानवी सीट से भाजपा ने बी. वी. नायक को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने चौथी सूची घोषित करने के साथ राज्य की सभी 224 सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. मतदान 10 मई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, बोम्मई से मुकाबला करेंगे यासिर अहमद

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.