ETV Bharat / bharat

गुजरात में ओमीक्रोन के सब वेरियंट की एंट्री, एक ही दिन में सामने आए 41 मामले

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 1:51 PM IST

गुजरात में ओमीक्रोन के सब वेरियंट की एंट्री, एक ही दिन में सामने आए 41 मामले(Entry of sub variant of Omicron in Gujarat, 41 cases reported In A Single Day ).

Entry of sub variant of Omicron in Gujarat, 41 cases reported In A Single Day
गुजरात में ओमीक्रोन के सब वेरियंट की एंट्री, एक ही दिन में सामने आए 41 मामले

अहमदाबाद: एक तरफ जहां दुनिया के देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं, भारत में कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रोन के सब वेरियंट की एंट्री हुई है. और गुजरात में एक ही दिन में इसके 41 मामले सामने आये हैं.

वर्तमान में ओमीक्रोन (Omicron) के तीन सब-लाइनेज BA.1, BA.2 और BA.3 पाये गए हैं. ओमीक्रोन से जूझ रहे ब्रिटेन में अब बीए.2 स्ट्रेन के मामले बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि अब ओमीक्रोन वेरिएंट ने गुजरात में एंट्री कर ली है. गुजरात में ओमीक्रोन और इसके सब लाइनेज रूपों ने प्रवेश कर लिया है. राज्य में ओमीक्रोन सब वेरियंट के 41 मामले सामने आने पर चिंता गहरा गई है. सरकार राज्य में ने लोगों की जांच बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA2 की दस्तक, 16 संक्रमित, 6 बच्चे भी शामिल

विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन वेरिएंट के लक्षण कम गंभीर होते हैं. यूकेएचएसए (UKHSA) ने कहा, 'हम वयस्कों में ओमीक्रोन के कम गंभीर होने की उम्मीद करते हैं. दूसरी ओर यूकेएचएसए ने चेतावनी दी है कि बीए.2 स्ट्रेन में 53 सीक्वेंस हैं, जो अत्यधिक संक्रामक है. इलाज के लिए इसे आसान बनाने के लिए कोई विशिष्ट म्यूटेशन नहीं पाया गया.' इसे डेल्टा वेरिएंट के रूप में पहचाना जा सकता है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.