ETV Bharat / bharat

Raids at WB Minister Rathin Ghosh: ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां ED की छापेमारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:18 AM IST

प. बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर आज सुबह ईडी ने छापेमारी की. ये छापेमारी नगर पालिका भर्ती घोटाले में शामिल होने पर की गई है. रथिन घोष के आवास समेत 13 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं.

Etv Bharat
मंत्री रथिन घोष के आवास समेत 13 ठिकानों पर ED के छापे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के यहां आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक ईडी की ये छापेमारी नगर पालिका भर्ती घोटाले मे शामिल होने पर की गई है. बता दें, रथिन घोष के आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है. पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम सीट से विधायक नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

  • Enforcement Directorate conducts raids at the residence of West Bengal Food & Supplies Minister and TMC leader Rathin Ghosh. More than 12 premises linked to Ghosh have been covered in the state, including North 24 Parganas District and Kolkata: Sources

    (File photo) pic.twitter.com/N1MkTR75nD

    — ANI (@ANI) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नगर पालिका भर्ती घोटाले पर डालें एक नजर
पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में जांच करते समय प्रवर्तन निदेशालय को कुछ सबूत मिले थे, जिनसे मालूम चला कि सिर्फ शिक्षक भर्ती में ही लापरवाही नहीं बरती गई है, बल्कि नगर पालिका विभाग ने भी नियुक्तियों में काफी खेल किया है. ईडी के अधिकारियों ने आरोप लगाए कि पैसे के बदले अवैध नियुक्तियां की गई हैं. नगर पालिक भर्ती घोटाले मामले में कोलकाता हाईकोर्ट सीबीआई जांच के आदेश दे चुकी है. वहीं, राज्य सरकार इस आदेश को चुनौती देते हुए देश की सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटा चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार की यह अपील खारिज कर चुकी है.

डीएमके सांसद के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी
वहीं, तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के यहां भी सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय छापे मारी रही है. बता दें, डीएमके सांसद पर टैक्स चोरी का आरोप है. ईडी ने सांसद के करीब 40 ठिकानों पर रेड मारी है. इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के यहां भी रेड मारी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन भी किए.

पढ़ें: Income Tax Raid: DMK MP जगतरक्षकन के यहां आईटी की छापेमारी, टैक्स चोरी का है मामला

पश्चिम बंगाल में इतने ठिकानों पर छापेमारी जारी
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय खाद्य एवं रसद मंत्री रथिन घोष के आवास और ऑफिस में छापेमारी कर रही है. इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:18 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.