ETV Bharat / bharat

कोल स्कैम केस में अभिषेक बनर्जी को ED का समन, 2 सितंबर को तलब किया

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 12:24 PM IST

TMC leader Abhishek Banerjee
अभिषेक बनर्जी

कोयला घोटाले से जुड़े इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के 8 IPS अधिकारियों को समन जारी किया था. सभी पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था.

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (TMC leader Abhishek Banerjee) को 'कोयला चोरी घोटाले' (coal scam case) की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को समन जारी किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को 2 सितंबर शुक्रवार की सुबह अपने कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है.

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, हमने अभिषेक बनर्जी को यहां अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया है. नई दिल्ली से हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ करने आएंगे. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आशंका जतायी थी कि केंद्रीय एजेंसियां उनके भतीजे और अन्य वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेज सकती है.

  • West Bengal | Enforcement Directorate has summoned TMC leader Abhishek Banerjee to appear at the agency's Kolkata office on 2nd September, in the ongoing coal scam case.

    (file photo) pic.twitter.com/6uNbPHm5Fu

    — ANI (@ANI) August 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी ने पिछले दिनों 8 IPS अधिकारियों को जारी किया था समन
कोयला घोटाले से जुड़े इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के 8 IPS अधिकारियों को समन जारी किया था. सभी पुलिस अफसरों को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था. ये वो अधिकारी थी, जिनकी पोस्टिंग के दौरान अवैध कोयला खनन हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनसे 21 से 31 अगस्त के बीच पूछताछ होनी थी.

पढ़ें: ईडी ने कोयला तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को तलब किया

बीते साल अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थी सीबीआई
इस मामले में पिछले साल 21 फरवरी को CBI की एक टीम ने अभिषेक बनर्जी के आवास का दौरा किया था. साथ ही कोयला घोटाले में एक कथित संबंध को लेकर उनकी पत्नी रुजिरा और उनकी भाभी मेनका गंभीर को तलब किया था. बाद में ED ने PMLA के प्रावधानों के तहत CBI द्वारा दर्ज नवंबर 2020 की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था.जिसमें आसनसोल और उसके आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था.

Last Updated :Aug 30, 2022, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.