ETV Bharat / bharat

Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

author img

By

Published : May 14, 2023, 9:53 AM IST

Updated : May 14, 2023, 10:40 AM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के अंडवान सागर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की खुफिया जानकारी है.

Etv Gunfight breaks out in Sagam, AnantnagBharat
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

अनंतनाग में मुठभेड़

अनंतनाग: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में रविवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में अब तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है. इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है. मुठभेड़ अंडरवन के वन क्षेत्र में हो रही है. सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के ठिकाने से बर्तन, कंबल व अन्य सामग्री बरामद हुए हैं.

जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के अंडवन सागर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली. इसपर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में घेरा कर तलाशी अभियान चलाया. सूत्रों ने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. इसपर जवाबी कार्रवाई की गई जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक इलाके में एक से दो आतंकियों के फंसे होने की आशंका है.

बता दें कि हाल में खुफिया ब्यूरो (आईबी) की ओर से गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी गई. इसमें जम्मू कश्मीर में अकेला आतंकी के बारे में चर्चा की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर में 'अकेला आतंकी' सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. इसमें पूरी घाटी में अकेला आतंकी की मौजूदगी के बारे में स्पष्ट संकेत देता है. ये सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है. यह अकेला आतंकी हमला आतंकवाद के नए चेहरे के रूप में विकसित हुआ है.

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: राज्य जांच एजेंसी ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक भगौड़े को किया गिरफ्तार

आईबी की रिपोर्ट में ग्रेनेड फेंकने के कृत्यों को अकेला आतंकी हमले का उदाहरण बताया गया है. रिपोर्ट में 2022 में इस तरह के बड़े हमले का उदाहरण देते हुए आगे कहा गया है कि श्रीनगर, पुलवामा, गांदरबल, बांदीपोरा, अवंतीपोरा, शोपियां, बडगाम, कुलगाम, बारामूला, अनंतनाग में हुई 27 घटनाओं में अकेला आतंकी ज्यादातर मामलों में शामिल थे.

Last Updated : May 14, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.