ETV Bharat / bharat

Jk Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ जारी

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 9:19 PM IST

जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू जारी है. इलाके के राडबग गांव में दो आतंकियों के फंसे होने की जानकारी है.

Etv BhaEncounter begins in Jammu and Kashmir's Budgam (file photo)rat
Etvजम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ शुरू (फाइल फोटो) Bharat

जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़

बडगाम: जम्मू कश्मीर में बडगाम जिले के राडबग गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कुछ आतंकवादियों के घटनास्थल पर फंसे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है. खबर लिखे जाने तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली.

कश्मीर पुलिस जोन ने ट्वीट किया कि मागम के रेडबुग में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस के अनुसार राडबग गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इस सूचना पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से इलाके में घेराबंदी की. इस बीच जैसे ही सुरक्षा बल संभावित ठिकानों की ओर बढ़े आतंकवादियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- Srinagar-Jammu highway reopened : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों पक्षों के बीच मठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारियों ने कहा कि दो आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की खबर है. अधिकारियों ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ताकि छिपे हुए आतंकवादी भाग न सकें. सूत्रों ने कहा कि इससे पहले सेना (आरआर), पुलिस (जेकेपी) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने आज सुबह से रुडबग और आसपास के इलाकों को घेर लिया था और इन क्षेत्रों में प्रवेश और निकास मार्गों के साथ-साथ सड़कों को भी सील कर दिया था. पैदल चल रहे लोगों से पूछताछ और तलाशी ली जा रही थी. इन क्षेत्रों में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया जा रहा था. वहीं तलाशी अभियान के दायरे को बढ़ा दिया गया है.

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराए गए ड्रोन से मेग्नेटिक बम और अन्य विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष सदस्य समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर निवासी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शेख सज्जाद गुल फरार है और हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा गजट अधिसूचना के माध्यम से गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत उसे आतंकवादी घोषित किया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.