ETV Bharat / bharat

राजस्थान : धौलपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:42 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा से सटे आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र में बदमाशों और जगनेर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. एक अन्य फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घायल बदमाश को उपचार के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

जयपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा से सटे जगनेर थाना क्षेत्र में बदमाशों और जगनेर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घायल बदमाश को उपचार के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, जगनेर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झीटपुरा की तरफ से बाइक पर सवार बदमाश राम हरि और मोनी जाट लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं, जिस पर पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के​ लिए प्लान बनाया.

इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश राम हरि घायल हो गया. दूसरा उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. देहात आगरा के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि घायल बदमाश और फरार उसका साथी 15 फरवरी को इरादतनगर में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती में शामिल थे. दोनों बदमाश मुकेश गैंग के सदस्य है, जिस पर यूपी, राजस्थान, एमपी, गुजरात में कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,

पुलिस ने बताया बदमाश राम हरि पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था. गुजरात के सूरत शहर में ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया. ग्वालियर में पेट्रोल पंप को लूटा. उसके अलावा धौलपुर और आगरा जिले में भी लूट की संगीन वारदातों को अंजाम दिया.

पढ़ें - दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी पिस्तौल समेत दो को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार सुधा पटवारी कुख्यात दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य है. उन्होंने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने बाइक और देसी तमंचा बरामद किया है. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.