ETV Bharat / bharat

वाराणसी जा रहे विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री की रद्द हुई यात्रा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 8:42 AM IST

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing of Plane at Lucknow Airport) करानी पड़ी. इसके पीछे विमान में तकनीकि खराबी बताई गई है. विमान में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी.

c
c

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को शाम 6:20 पर जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या ने अपने निर्धारित समय पर वाराणसी के लिए उड़ान भरी. हालांकि विमान लखनऊ का चक्कर लगाते हुए फिर से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर लिया गया. विमान में तकनीकि खराबी की जानकारी मिलते ही विमान यात्रियों की इंडिगो कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई. हालांकि समय रहते यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. यात्रियों में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय भी शामिल थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी.



लखनऊ से वाराणसी जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6E7741 बुधवार को लखनऊ से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण आगे की उड़ान नहीं भर सकी. लखनऊ में चक्कर लगाने के बाद वापस लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी. इस दौरान सभी विमान यात्रियों को सकुशल उतार लिया गया. विमान में तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिलने पर यात्रियों तथा इंडिगो स्टाफ के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही. बाद में इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर कर्मचारियों के समझाने बुझाने पर यात्री शांत हुए. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर वापस उतार दिया काफी देर तक विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा.




लखनऊ एयरपोर्ट पर बीते जुलाई माह में भी इंडिगो की ही दिल्ली जा रहे एक विमान में सवार यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतर गया था. इसके अलावा एक बार एयर इंडिया के प्लेन एआई 873 की इमरजेंसी लैंडिंग भी कराई जा चुकी है. उस समय एयर इंडिया के प्लेन से पक्षी टकरा गया था. जिसकी वजह से कॉकपिट के शीशे में दरार आ गई थी. दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई थी. इसके अलावा मौसम खराब होने के कारण अभी हाल ही में कई विमानों की लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : Emergency Landing Of airplane: काठमांडू जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली में मौसम खराब, लखनऊ एयरपोर्ट पर 6 से अधिक विमानों की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.