ETV Bharat / bharat

Flight Emergency Landing: सूरत से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान के इंजन से टकराया पक्षी

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:05 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में सूरत से दिल्ली-बाउंड इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस विमान की लैंडिंग पक्षी के टकराने के चलते कराई गई है. इस घटना को लेकर नागरिक विमानन महानिदेशालय द्वारा एक बयान जारी किया गया है.

Emergency landing of indigo flight
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

अहमदाबाद: डीजीसीए ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में जानकारी दी कि सूरत से दिल्ली-बाउंड इंडिगो विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी के टकराने के बाद इस विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. नागरिक विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 26.02.2023 को इंडिगो ए320 एयरक्राफ्ट VT-IZI ऑपरेटिंग फ्लाइट 6E-646 (सूरत-दिल्ली) से सूरत में टेकऑफ के दौरान एक पक्षी टकरा गया.

डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि जिसके बाद अहमदाबाद के लिए विमान को डायवर्ट किया गया था. इसमें एन1 वाइब्रेशन 4.7 यूनिट था. इस घटना के बाद विमान अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतर लिया गया. डीजीसीए के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जमीनी निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन फैन ब्लेड की खराबी मिली है. बयान में कहा गया था कि जमीनी निरीक्षण के दौरान विमान के नंबर 2 इंजन फैन ब्लेड को नुकसान हुआ है. इस विमान को बाद में अधिकारियों द्वारा 'एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड' (AOG) घोषित कर दिया.

एयरलाइंस कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले 25 फरवरी को भोपाल में, दिल्ली-बाउंड इंडिगो फ्लाइट कोचीन से टेकऑफ हुई थी और बोर्ड पर एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल के लिए डायवर्ट की गई थी. बयान में कहा गया है कि कोचीन से दिल्ली तक का संचालन इंडिगो फ्लाइट 6E 2407 बोर्ड पर एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल के लिए बदल दिया गया है. हमें अन्य यात्रियों को होने वाली असुविधा का अफसोस है.

पढ़ें: Air India Flight Emergency Landing: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग

भोपाल हवाई अड्डे ने इस मामले में एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि भोपाल में उतरने के बाद, हवाई अड्डे की टीम ने एक सेकंड बर्बाद किए बिना, जल्दी से यात्रियों को विमान से उतारा और सभी को सुरक्षित रूप से निकटतम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.