ETV Bharat / bharat

बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : May 17, 2022, 5:32 PM IST

बिहार में रफ्तार का कहर
बिहार में रफ्तार का कहर

बिहार में दो सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. बगहा में कार सवार पूरा परिवार मौत के मुंह में समा (Road Accident In Bagaha) गया. जबकि नवादा में चार छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर परीक्षा देकर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद सभी की मौत (Road Accident In Nawada) हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा/नवादा: बिहार में दो सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत (Road Accident In Bihar) हो गई. बिहार के बगहा और नवादा में दोनों सड़क हादसे हुए. बता दें कि बिहार के पश्चिम चंपारण में (Road Accident In West Champaran) वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट से कौलापुर नवलपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. है जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट मुहल्ले के रहने वाले हैं और बेतिया के नवलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वहीं, नवादा में परीक्षा देकर लौट रहे एक ही बाइक पर 4 सवारों की मौत हो गई.

बगहा सड़क हादसे में 4 की मौत : यह हादसा वीटीआर जंगल के बीच हरदिया चाती के पास हुआ है. अनियंत्रित कार नौरंगिया के खैरवा टोला के समीप पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो बच्चियों की भी मौत हो गई. वहीं चार लोग अब भी इलाजरत हैं. घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है.

बगहा सड़क हादसे में 4 की मौत

''तेज रफ्तार वाहन जंगल में एक मोटे पेड़ से टकरा गया. उसमें सवार सभी 8 लोग जंगल मे बिखरे पड़े थे. मौके पर पहुंच पुलिस ने 6 को अस्पताल पहुंचाया जबकि दो की स्पॉट डेथ हो गई थी.''- वेदानंद सिंह, एएसआई, नौरंगिया

जानकारी के मुताबिक कैलापुर निवासी उदयनारायण सहनी के यहां शादी थी, लिहाजा बेटा नागमणि, ड्राइवर रामबाबू के साथ खुद कार से बहन को बुलाने आया था. कार में उसकी बहन और भांजियों समेत 8 लोग बैठे थे. घटना के बाद चालक रामबाबू और नागमणि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के काफी देर बाद जंगल की तरफ गए लोगों ने नजारा देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया. साथ ही उनके परिजनों से सम्पर्क साध उन्हें सूचित किया. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.

नवादा में एक बाइक पर 4 सवार: बिहार के नवादा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत (Many Killed in Road Accident in Nawada) हो गई. नवादा पथ गुफा के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी. भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पावापुरी रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी भी मौत की सूचना है. सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर ही चारों लोग घायल अवस्था में पड़े थे तभी स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को फोन कर सूचना दिया. रोड एक्सीडेंट की जानकारी दी

नवादा में एक बाइक पर 4 सवार

मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ थाना एसआई ललन कुमार दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर सभी को हिसुआ पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसमें तीन की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि चौथे शख्स की इलाज के दौरान मौत हुई. सभी मृतक झारखंड के सतगावां प्रखंड के मीरचोय ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं. सभी ग्यारहवीं की परीक्षा देने हिसुआ के टीएस कॉलेज आए थे और परीक्षा देकर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल जे एच 12 सी 5768 के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना किस वाहन से हुई है ये पता नहीं चल सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. मोटरसाइकिल को पुलिस जब्त कर थाने लायी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.