ETV Bharat / bharat

चीते तो आ गए, 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए: राहुल

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:55 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट के जरिए पीएम से सवाल किया कि 'चीते तो आ गए, 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए.'

rahul gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़े जाने के बाद शनिवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ चीते तो आए गए, लेकिन आठ वर्षों में 16 करोड़ रोजगार क्यों नहीं आए.

उन्होंने ट्वीट किया, '8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए, 8 वर्षों में 16 करोड़ रोज़गार क्यों नहीं आए? युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोज़गार.' कांग्रेस और राहुल गांधी का यह आरोप रहा है कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री शासन में निरंतरता को शायद ही कभी स्वीकार करते हैं. चीता प्रोजेक्ट के लिए 25 अप्रैल, 2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा का जिक्र तक न होना इसका ताज़ा उदाहरण है. कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और 'भारत जोड़ो यात्रा' से ध्यान भटकाने के लिए यह सब तमाशा खड़ा किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को एक विशेष बाड़े में छोड़ा. इस मौके पर मोदी अपने पेशेवर कैमरे से चीतों की कुछ तस्वीरें भी खींचते हुए दिखाई दिए. भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद उन्हें देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते शनिवार सुबह कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. पहले इन्हें विशेष विमान से ग्वालियर हवाई अड्डे और फिर हेलीकॉप्टरों से श्योपुर जिले में स्थित केएनपी लाया गया.

पढ़ें- राष्ट्रीय मुद्दों के दबाने के लिए प्रधानमंत्री ने चीता छोड़ने का तमाशा खड़ा किया: कांग्रेस

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.