ETV Bharat / bharat

Money Laundering Case: ED ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को किया तलब

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 10:35 PM IST

ईडी ने पात्रा चॉल मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Sanjay Raut's wife Varsha Raut) को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत (Sanjay Raut's wife Varsha Raut) को पात्रा चॉल भूमि मामले से संबंधित धन शोधन रोकथाम (PMLA) मामले में समन जारी किया. ईडी ने कहा कि वर्षा राउत के खाते में किए गए लेनदेन के सामने आने के बाद समन जारी किया गया है. संजय राउत को रविवार को ईडी ने कई समन दरकिनार के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें गुरुवार तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था. अब मुंबई कोर्ट ने उनकी हिरासत की रिमांड सोमवार तक के लिए बढ़ा दी है.

ईडी ने इससे पहले डीएचएफएल यस बैंक मामले में पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले से हिरासत में पूछताछ की थी और सूत्रों ने दावा किया था कि वे इस मामले में भी राउत से पूछताछ करना चाहते हैं. सूत्रों ने दावा किया कि ईडी का पात्रा चॉल मामला भी डीएचएफएल मामले से जुड़ा है. ईडी ने अप्रैल में भूमि घोटाले के सिलसिले में राउत की संपत्ति कुर्क की थी. ईडी ने राउत के सहयोगी प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपये की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी.

  • ED summons Sanjay Raut's wife Varsha Raut in the Patra Chawl land case money laundering case. Summons issued after transactions done on Varsha Raut's account came to light: ED pic.twitter.com/8cUyE7Bcao

    — ANI (@ANI) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवीण के पास अलीबाग में आठ पार्सल जमीन और वर्षा राउत के नाम पर पंजीकृत एक फ्लैट है, जिसे कुर्क किया गया है. ईडी ने इस मामले में प्रवीण को गिरफ्तार किया था. ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने मामले में एचडीआईएल के प्रवीण, सारंग वधावन और राकेश वधावन तथा गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.' ईडी को जांच के दौरान पता चला कि प्रवीण ने वर्षा को कथित तौर पर 55 लाख रुपये का भुगतान किया था. यह भुगतान प्रवीण की पत्नी के बैंक खाते से किया गया था. ईडी ने इस पैसे को अपराध की आय करार दिया है. यह भी आरोप लगाया गया है कि संजय राउत की यात्रा का खर्च प्रवीण ने वहन किया था, जिसमें उनके होटल में ठहरने और हवाई टिकट का खर्च शामिल था.

ये भी पढ़ें - मुंबई: संजय राउत को 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated :Aug 4, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.