ETV Bharat / bharat

ईडी ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन के दफ्तर को किया सील

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 7:17 PM IST

National Herald office seals
नेशनल हेराल्ड कार्यालय सील

मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के बीच ईडी ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस बिल्डिंग में स्थित यंग इंडियन कार्यालय को सील कर दिया है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड कार्यालय में मौजूद यंग इंडियन के दफ्तर को अस्थायी रूप से सील कर दिया. ईडी ने यंग इंडियन के कार्यालय के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है जिस पर जांच अधिकारी के हस्ताक्षर हैं. नोटिस में लिखा गया है कि इस कार्यालय को एजेंसी की अनुमति के बिना खोला नहीं जा सकता. ईडी की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • #CLARIFICATION | Enforcement Directorate (ED) seals the Young Indian office at the Herald House building in Delhi.

    The order reads that the "premises not be opened without prior permission" from the agency. pic.twitter.com/1sZ7sNqg4A

    — ANI (@ANI) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय और 10 जनपथ आवास के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में, हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले का कोई आधार नहीं है क्योंकि इसमें पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है. अगर पैसा शामिल नहीं है, तो धन शोधन कैसे हो सकता है?

  • Regarding the money laundering investigation, we have clearly said that the matter holds no ground because there is no money. If no money is involved, how can there be laundering?: Congress leader Salman Khurshid on National Herald alleged money laundering case pic.twitter.com/IgvY7TW5l7

    — ANI (@ANI) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता अजय माकन - कांग्रेस ने घोषणा की थी कि पांच अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों के ऊपर जीएसटी लगाने के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करेंगे. हम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपेंगे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी. यह सूचना अभी दी गई है. और अब दिल्ली पुलिस ने हमारे दफ्तर को भी घेर लिया है. सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह चाहती है कि असल मुद्दे न उठे. अभी तो कोई भी कारण ऐसा नहीं दिख रहा है कि हमने उकसाने वाली कोई कार्रवाई की हो. हम स्पष्ट कर दें कि हमारा विरोध जारी रहेगा, भले ही चाहे वो हमें जेल में डाल दें.

अभिषेक मुन सिंघवी- दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र में इस तरह की कार्रवाई देखकर हम हैरान हैं. क्योंकि सरकार चाहती है कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात न हो. राहुल और सोनिया से पूछताछ के बाद एक भय का वातावरण बनाने की कोशिश की गई है. भारत की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं के खिलाफ इस तरह का व्यवहार कर रही है. हम झुकने वाले नहीं हैं. हम जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे. वर्तमान सत्ता भ्रमित हो चुकी है. सरकार सभी कानूनों को ताख पर रख रही है.

जयराम रमेश- यह प्रतिशोध और धमकी की राजनीति है. सरकार तो मुख्य मुद्दों पर बहस से ही भाग रही थी. अब हमें रोकने के लिए वह आज से लग चुकी है. लेकिन हमारा विरोध पांच अगस्त को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार चलता रहेगा.

  • Delhi Police blocking the road to AICC Headquarters has become a norm rather than an exception! Why have they just done so is mysterious… pic.twitter.com/UrZCNigNHy

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से जुड़े मार्ग को बंद करना अब अपवाद की बजाय आम बात हो गई है. उन्होंने अब फिर से यही किया है जो रहस्यमयी है.' उन्होंने '24 अकबर रोड' स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें कई पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के इस दावे पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें अपनी विशेष शाखा से जानकारी मिली कि कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शनकारी एकत्र हो सकते हैं. इसलिए ऐहतियातन कदम उठाया गया है. हमने अवरोधक लगाए हैं और पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि कोई अवांछित परिस्थित पैदा नहीं हो.'

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है. उन्होंने बताया कि 'सबूतों को सुरक्षित रखने' के लिए अस्थायी तौर पर कार्यालय को सील किया गया है, जिन्हें मंगलवार की छापेमारी के दौरान अधिकृत प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने की वजह से एकत्र नहीं किया जा सका था. सूत्रों ने बताया कि नेशनल हेराल्ड का बाकी कार्यालय इस्तेमाल के लिए खुला है. अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम ने छापेमारी के वास्ते परिसर खोलने के लिए कार्यालय के प्रधान अधिकारी/प्रभारी को ई-मेल भेजा था, लेकिन जवाब का अब भी इंतजार है.

ईडी ने नेशनल हेराल्ड- एजेएल-यंग इंडियन करार से जुड़े कथित धन शोधन के मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली के आईटीओ के नजदीक बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय सहित कई ठिकानों पर छापा मारा था. नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) करती है और इस कंपनी की हिस्सेदारी यंग इंडियन के पास है. नेशनल हेराल्ड एजेएल के नाम से पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: ED की 12 स्थानों पर छापेमारी, कांग्रेस बोली-आप हमें चुप नहीं करा सकते

Last Updated :Aug 3, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.