ETV Bharat / bharat

Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, बेटी चंदा यादव से ED ने की पूछताछ

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 6:48 PM IST

नौकरी के बदले जमीन घोटाला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और करीबियों के घर सीबीआई छापेमारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम उन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में ईडी की टीम आज लालू की बेटी चंदा यादव से पूछताछ की है.

ED questioning Lalu Yadav daughter
ED questioning Lalu Yadav daughter

पटनाः रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें अभी कम नहीं हुईं है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू यादव की बेटी रागिनी यादव, मीसा भारती से पूछताछ के बाद ईडी की टीम लालू की बेटी चंदा यादव से पूछताछ की. चंदा यादव से प्रवर्तन निदेशालय की ऑफिस में पूछताछ हुई है.

ये भी पढ़ेंः Land for job scam : केन्द्र ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को दी मंजूरी

परिवार के सदस्यों से हो रही है पूछताछः एजेंसी ने इस साल मार्च महीने में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर तलाशी ली थी. वहीं, इससे पहले ईडी ने सोमवार को इस मामले में रागिनी यादव के उनके भाई बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. ईडी ने 25 मार्च को लालू प्रसाद की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती से भी इस मामले में पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव उसी दिन सीबीआई के सामने पेश हुए थे.

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटालाः आपको बता दें कि लालू यादव पर आरोप है कि 2004-09 की अवधि के दौरान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी पदों पर नियुक्त के बदले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को जमीन हस्तांतरित की गई थी. इस मामले में जमीन लाभार्थी कंपनी को एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित कर दिया गया था. इस मामले लालू यादव परिवार के कई लोगों के साथ-साथ जमीन देने कर नौकरी लेने वालों को भी आरोपी बनाया गया है. इनसे भी ईडी की पूछताछ हुई है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.