ETV Bharat / bharat

ईडी ने सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री का नाम लेने का दबाव डाला : नैयर

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:37 AM IST

सोना तस्करी के मुख्य आरोपी संदीप नैयर ने रिहाई के बाद आरोप लगाया है कि ईडी ने मामले में केरल के सीएम, पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का नाम लेने के लिए दबाव डाला था.

संदीप नैयर
संदीप नैयर

तिरुवनंतपुरम : राजनयिक माध्यम का उपयोग कर सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी संदीप नैयर को शनिवार को रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद नैयर ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन पर सोना तस्करी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, पूर्व मंत्री के. टी. जलील और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन का नाम लेने का दबाव डाला था.

इस पर सत्तारूढ़ माकपा ने कहा कि इससे उसके इस रुख की पुष्टि होती है कि इस मामले में सरकार और वाम दल को निशाना बनाने की साजिश रची गई. नैयर की वकील विजयम ने बताया कि विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत हिरासत अवधि पूरी होने के बाद शनिवार शाम को संदीप को जेल से रिहा किया गया.

ये भी पढ़ें - सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री लीना मारिया को तीन दिनों की ईडी हिरासत, 200 करोड़ की ठगी का मामला

अन्य आरोपियों के साथ पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किए गए नैयर ने रिहाई के बाद संवाददाताओं के समक्ष आरोप लगाया कि ईडी ने उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए माकपा के पूर्व सचिव कोडियरी बालकृष्णन के बेटे बिनीश कोडियेरी सहित कई लोगों का नाम लेने के लिए उन्हें मजबूर किया ताकि मामले को राजनीतिक रंग दिया जा सके.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.