ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला : गिरफ्तार आरोपी ने ईडी पर लगाया गंभीर आरोप

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:40 PM IST

केरल सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपी संदीप नायर ने ईडी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेल से जिला सत्र न्यायाधीश को लिखे पत्र में नायर ने दावा किया है कि जमानत के बदले ईडी के कुछ अधिकारियों ने उन पर मामले में केरल सीएम पी. विजयन और कुछ मंत्रियों का नाम लेने का दबाव बनाया.

केरल सोना तस्करी केस
केरल सोना तस्करी केस

कोच्चि : केरल के सोना तस्करी मामले में आरोपी संदीप नायर ने जेल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ पत्र लिखा है और ईडी अधिकारियों पर मामले में राज्य के नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

जिला सत्र न्यायाधीश को लिखे पत्र में नायर ने खुलासा किया है कि ईडी के कुछ अधिकारियों ने उन पर मामले में केरल सीएम पी. विजयन और कुछ मंत्रियों का नाम लेने का दबाव बनाया और इसके बदले उन्हें जमानत दिलाने में मदद की पेशकश की.

संदीप नायर का यह भी कहना है कि ईडी के अधिकारियों ने उन्हें एक वरिष्ठ राजनेता के बेटे का भी नाम लेने के लिए मजबूर किया. संदीप का आरोप ईडी अधिकारी राधाकृष्णन के खिलाफ है.

पढ़ें - केरल सोना तस्करी मामला : स्वप्ना सुरेश पर सीएम का नाम लेने का बनाया गया था दबाव

इससे पहले एक महिला पुलिस ने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का नाम मामले में लेने का दबाव बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.