ETV Bharat / bharat

Army Land Scam in Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंचलकर्मी भानु प्रताप सहित 7 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 9:47 AM IST

झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है. गुरुवार को हुई छापेमारी के बाद बड़गाईं अंचलकर्मी भानु प्रताप सहित सात लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. सेना की जमीन में हेरफेर के मामले में ये गिरफ्तारी की गयी है.

ed-arrests-seven-people-during-raid-in-jharkhand army land scam
डिजाइन इमेजज

रांचीः जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लैंड स्कैम में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी सूत्रों के अनुसार जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सरकारी कर्मचारी के साथ साथ जमीन का अवैध कारोबार करने वाले भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand ED Raid: ईडी की हिरासत में बड़गाईं अंचल कर्मचारी भानु प्रताप, घर से मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

सेना की जमीन गलत तरीके से बेचे जाने के मामले को लेकर चल रही ईडी की रेड में बड़ी कार्रवाई हुई है. गुरुवार देर रात ईडी ने सेना की जमीन में हुए धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर लोगों पर गलत तरीके से सेना की जमीन को बेचने का आरोप है. जमीन घोटाले मामले में ईडी ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम ये हैं- रांची स्थित बड़गाईं अंचल कर्मचारी भानु प्रताप, रिम्स का कर्मचारी अफसर अली खान, कोलकाता का प्रदीप बागची, इम्तियाज खान, तलहा खान, अयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल है.

गुरुवार को हुई थी छापेमारीः जमीन माफिया के साथ मिलीभगत करके जमीन घोटाला करने वाले बड़गाई अंचलकर्मी भानु प्रताप आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. भानु प्रताप लैंड स्कैम का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है. इस मामले में फर्जी कागजात बनाने वाले अफसर अली खान के साथ साथ ईडी ने अन्य पांच को भी गिरफ्तार किया है. जिन सात लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है, उन सभी के ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी हुई थी. जो बिहार, झारखंड के साथ साथ पश्चिम बंगाल सहित कुल 22 स्थानों पर दिनभर छापेमारी चलती रही. इस मामले में झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है.

कौन कौन हुए गिरफ्तारः भानु प्रताप प्रसाद, राजस्वकर्मी बड़गाई अंचल, गुरुवार को इसके रोड नंबर 7 हिलव्यू रोड, बरियातू रांची और झूलन सिंह चौक सिमडेगा स्थित आवास पर ईडी ने रेड की थी. अफसर अली खान, राहत नर्सिंग होम के पास, बरियातू में ईडी ने रेड किया था. इम्जियाज अहमद, इसके हिनू स्थित आवास पर ईडी ने गुरुवार को रेड किया था. फैयाज खान, इसके मिल्लत कॉलोनी स्थित आवास पर रेड डाली गयी थी. अजहर खान, हाउस नंबर 28, सेकेंड स्ट्रीट हिंदपीढ़ी, रांची. मो सद्दाम हुसैन, प्लॉट नंबर 40 जेड, फर्स्ट मार्क स्कूल रोड, बरियातू, रांची में ईडी ने कार्रवाई की थी. पश्चिम बंगाल के रहने वाले प्रदीप बागची, इसके उदयांचल टावर, तीसरा तल्ला, टीपी रोड, उषाग्राम, आसनसोल में ईडी ने रेड की थी. तलहा खान उर्फ सनी, राहत नर्सिंग होम के पास, बरियातू स्थित आवास में ईडी ने गुरुवार को छापेमारी की थी.

क्या है पूरा मामलाः राजधानी रांची में सेना की जमीन के साथ साथ जमीन घोटाले से जुड़े केस में ईडी ने गुरुवार को रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को भारी पैमानें पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कई सरकारी कागजात मिले.

कोलकाता से बनाए जाते थे जाली दस्तावेज! कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले हैं. गुरुवार की सुबह 6.30 बजे ईडी ने एक साथ रांची, सिमडेगा, हजारीबाग, बिहार के गोपालगंज, पश्चिम बंगाल के आसनसोल और कोलकाता में छापेमारी की. ईडी ने सेना की जमीन खरीद में गड़बड़ी, चेशायर रोड होम स्थित जमीन की खरीद में गड़बड़ी में दर्ज सदर थाना के केस के आधार पर ईसीआईआर दर्ज किया था. सेना की जमीन और चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिकी के लिए कोलकाता से कागजात बनाए गए थे.

Last Updated : Apr 14, 2023, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.