ETV Bharat / bharat

ED Raids in Rajasthan : पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान में जारी है ईडी का एक्शन, जयपुर-नागौर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 6:56 PM IST

ED Action Continues in Rajasthan
ED Action Continues in Rajasthan

ED Action Continues in Rajasthan, राजस्थान में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. मंगलवार को भी पेपर लीक प्रकरण में जयपुर-नागौर सहित प्रदेश के 10 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की.

जयपुर/डीडवाना. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है. खास तौर पर पेपर लीक मामले में ED का एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है. मंगलवार को पेपर लीक मामले में जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा सहित 10 ठिकानों पर ED के छापे मारे गए. दिल्ली और राजस्थान की टीमों ने बयानों और सबूतों के आधार पर दस्तक दी है.

इस कार्रवाई को माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में सीकर के कलाम इंस्टीट्यूट से जुड़े होने के संबंध में अंजाम दिया गया है. शुरुआती तौर पर नागौर जिले के डेगाना, जायल, लाडनूं और डीडवाना में ED की टीम मौके पर पहुंची है. दोनों ही जगह कार्रवाई की जद में आए लोगों का संबंध पेपर लीक मामले से बताया जा रहा है. ईडी ने पेपर लीक की जांच शुरू करने के साथ ही प्रदेश में दबिश देकर सबूत खंगालने की कमाई जारी रखी है. दिल्ली और राजस्थान की टीमों से जांच करवाई जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम रीट पेपर लीक मामले से जुड़े हुए लोगों की आवास और कार्यालयो पर सर्च कर रही है. कार्रवाई में करीब 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. ईडी ने केंद्रीय सुरक्षा बल को भी अपने साथ लिया है.

पढ़ें : IT Action in Rajasthan : जयपुर के फेमस Sweets Store पर आयकर का छापा, जोधपुर में भी दो जगहों पर कार्रवाई

जयपुर में भी छापेमारी : जयपुर के कई इलाकों में ED की छापे की कार्रवाई की जा रही है. कलाम कोचिंग से बड़ी संख्या में धन के लेनदेन के सबूत मिलने की संभावना है. बड़े राजनेता के परिवार भी जांच के दायरे में आ सकता है. विद्याधर नगर के वेंकटेश्वर कॉम्प्लेक्स में ईडी का सर्च अभियान चल रहा है. राज्य में कुल दस जगहों पर कार्रवाई की सूचना है. जयपुर में सीए नरेंद्र काले के आवास पर ईडी का सर्च अभियान जारी है.

खारिया व चकढाणी गांव में ईडी की कार्रवाई : मंगलवार सुबह से डीडवाना जिले के खारिया में प्रवर्तन निदेशालय की टीम की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक ED की टीम खारिया गांव के रहने वाले राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर के घर पर पहुंची है और पेपर लीक मामले से जुड़ी पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने घर के साथ आसपास के परिसर को भी घेर लिया है. इसी तरह चकढाणी गांव के यजुवेंद्र जांगड़ी के घर पर भी तलाशी चल रही है. कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने घरों के साथ आसपास के परिसर को भी घेर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों सीकर के एक कोचिंग संस्थान पर पेपर लीक मामले को लेकर ED की छापेमारी हुई थी और आज इस मामले को लेकर खारिया व चकढाणी गांव में ED की टीम पहुंची है. इस कार्रवाई को 8 से 10 अधिकारी अंजाम दे रहे हैं. राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर से टीम के अधिकारी मामले से जुड़ी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, डेगाना के चकढाणी क्षेत्र और लाडनूं में ED की टीम पहुंचने पर गांव में हलचल मची हुई है.

Last Updated :Oct 17, 2023, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.