ETV Bharat / bharat

Earthquake : अंडमान-निकोबार द्वीप में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता

author img

By

Published : Jul 9, 2023, 10:16 PM IST

एक सप्ताह के भीतर देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रविवार को अंडमान-निकोबार द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पढ़ें पूरी खबर.

Earthquake
भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए (earthquake hits Andaman and Nicobar Island). रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई. किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके शाम करीब सात बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए.

गौरतलब है कि एक दिन पहले मणिपुर के उखरुल में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके रात करीब 12.14 बजे महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 70 किलोमीटर थी. इससे पहले मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप दोपहर करीब 12.55 बजे चांगलांग में 61 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया.

7 जुलाई को हिमाचल में आया था भूकंप : सात जुलाई को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र किन्नौर जिले के सांगला के पास था. मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप सुबह करीब दस बजकर 50 मिनट पर आया. उसने बताया कि ये झटके किन्नौर और शिमला जिले के कई हिस्सों में महसूस किए गए. किन्नौर उच्च क्षति जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है.

इंडोनेशिया में भी भूकंप : उधर विदेश में भी भूकंप की खबर है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि रविवार (9 जुलाई) को इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 54.2 किमी की गहराई में था. किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें- लद्दाख के कारगिल में 4.7 तीव्रता का भूकंप

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.