ETV Bharat / bharat

25 जुलाई है खास : इस तारीख को शपथ ग्रहण करने वालीं 10वीं राष्ट्रपति होंगी मुर्मू

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:37 PM IST

भारत के लिए 25 जुलाई की तारीख खास है. अब तक 9 राष्ट्रपति इस तारीख को शपथ ले चुके हैं, द्रौपदी मुर्मू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रहा है. वह देश की 15वीं राष्ट्रपति बनेंगी, लेकिन इस तारीख को शपथ लेने वाली 10वीं राष्ट्रपति होंगी.

droupadi murmu
द्रौपदी मुर्मू

नई दिल्ली : द्रौपदी मुर्मू (droupadi murmu) 25 जुलाई को शपथ लेने वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी. रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि वर्ष 1977 से लगातार राष्ट्रपतियों ने इस तिथि (25 जुलाई) को शपथग्रहण की है. भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी. 1952 में उन्होंने पहला राष्ट्रपति चुनाव जीता. राजेंद्र प्रसाद ने दूसरा राष्ट्रपति चुनाव भी जीता और मई 1962 तक इस पद पर रहे.

सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 13 मई, 1962 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और वह 13 मई, 1967 तक इस पद पर रहे. दो राष्ट्रपति - जाकिर हुसैन और फखरुद्दीन अली अहमद - अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके क्योंकि उनका निधन हो गया था.

भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली. तब से 25 जुलाई को ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण, शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद ने इसी तिथि को राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

पढ़ें- खास संथाली साड़ी में शपथ ले सकती हैं द्रौपदी मुर्मू, ये है उनकी पसंदीदा मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.