ETV Bharat / bharat

Noida Crime: दिल्ली पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने वेबसाइट पर खुद को बांग्लादेशी बताया

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 1:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

साइबर अटैकर्स ने नोएडा सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की वेबसाइट को हैक कर लिया. स्कूल की वेबसाइट पर हैकर्स ने खुद को बांग्लादेशी मुस्लिम हैकर्स बताया है. इस संबंध में स्कूल की तरफ से शिकायत दर्ज करा दी गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: साइबर हैकर्स ने गुरुवार और शुक्रवार की रात नोएडा के एक जाने-माने स्कूल की वेबसाइट को हैक कर लिया और उस पर बांग्लादेश का झंडा लगा दिया. वेबसाइट हैक किए जाने के संबंध में स्कूल ने शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वेबसाइट पर हैकर्स ने खुद को बांग्लादेशी मुस्लिम हैकर्स बताया है.

जानकारी के मुताबिक हैकर्स ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की वेबसाइट को हैक किया है. वेबसाइट हैक होने के बाद उसके होम पेज पर लिखा है- जब स्वतंत्रता खतरे में हो, हमारी उम्मीद करें. वेबसाइट को हैक किए जाने के बाद से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्कूल की तरफ से पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है. वेबसाइट को हैक करने वाले हैकरों द्वारा वेबसाइट पर बांग्लादेश का झंडा दिखाया जा रहा है. पेज पर जय बांग्लादेश लिखा गया है. इसके साथ वहां कोड में कई नाम भी लिखे हुए हैं.

स्कूल का डेटा लीक होने का बढ़ा खतराः नोएडा सेक्टर-30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की वेबसाइट पर साइबर हमला हुआ. स्कूल की वेबसाइट हैक की गई है. हैकर्स ने वेबसाइट को अपने कब्जे में होने की बात वेबसाइट पर लिखी है. वेबसाइट हैक होने से छात्रों-अभिभावकों और शिक्षकों से जुड़ी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ गया है. लोग डेटा को लेकर चिंता जता रहे हैं. वहीं स्कूल प्रशासन की तरफ से इस संबंध में अब तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल अपनी छवि को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है.

पुलिस की प्रतिक्रियाः पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन प्रथम हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अगर वेबसाइट हैक हुई तो स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों, अभिभावक और शिक्षको की जानकारी लीक होने का खतरा है.

ये भी पढ़ें: वेबसाइट हैक, पीएम माेदी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

ये भी पढ़ें: Cyber Crime In Noida : आईटी कंपनी पर साइबर अटैक, वेबसाइट हैक कर बना दिए जंक पेज, केस दर्ज

Last Updated :Aug 11, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.