ETV Bharat / bharat

बमबारी में सबकुछ खो चुकी यूक्रेनी महिला पहुंची मां गंगा की नगरी, बेटी को सरकारी अस्पताल में मिला 'जीवनदान'

author img

By

Published : May 20, 2022, 2:18 PM IST

Updated : May 20, 2022, 6:18 PM IST

Ukrainian Womens News
यूक्रेनी महिला समाचार

युद्ध पीड़ित यूक्रेन की एक महिला ने इन दिनों उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शरण ली हुई है. रात में महिला की बच्ची को अपेंडिक्स का दर्द शुरू हुआ. पैसों से मोहताज साफी जलील नाम की इस महिला की रेडक्रॉस और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मदद की. डॉक्टरों ने बच्ची का निशुल्क ऑपरेशन करके यूक्रेनी परिवार का दिल जीत लिया. जिला अस्पताल और रेडक्रॉस टीम के इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.

उत्तरकाशी: यूक्रेन से किसी तरह जान बचाकर इन दिनों उत्तरकाशी में शरण लिए यूक्रेनी महिला साफी जलील की मदद करने को आगे आई रेडक्रॉस टीम के कार्यों की हर जगह सराहना हो रही है. यहां गत बुधवार रात को रेडक्रॉस टीम के चैयरमेन माधव जोशी व जिला अस्पताल के सीएमएस व सर्जन डॉ. एसडी सकलानी (CMS Dr SD Saklani) ने यूक्रेनी महिला की छह वर्षीय बच्ची का सफल ऑपरेशन करवाकर एक मिसाल कायम की है. इस कार्य में जिला अस्पताल और रेडक्रॉस टीम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है.

बता दें, यूक्रेन व रूस के मध्य चल रहे युद्ध के बीच में गत माह एक यूक्रेनी परिवार अपने चार बच्चों को लेकर उत्तरकाशी पहुंचा है. ये लोग इन दिनो सैंज कुमालल्टी में स्थित पायलेट बाबा के आश्रम में शरण लिए हैं. बीते मंगलवार की देर रात को यूक्रेनी महिला की सबसे छोटी बेटी अभया के पेट में अचानक तेजी से दर्द हुआ. महिला के परिवार के अधिकांश सदस्य चिकित्सक हैं. इस पर उन्होंने यूक्रेन में वार्ता कर उनसे सलाह ली. बातचीत में उन्होंने अपेंडिक्स (Appendix) की शिकायत होने की बात कह कर तत्काल अस्पताल ले जाने की बात कही. लेकिन आर्थिक तंगी से गुजर रही महिला के पास जब अल्ट्रासांउड व दवाइयों के लिए भी पैसे नहीं थे, तो वह रेडक्रॉस कार्यालय पहुंची. वहां पर उनकी मुलाकात चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी से हुई.

यूक्रेनी बच्ची का उत्तरकाशी में ऑपरेशन

महिला की समस्या को देख उन्होंने तत्काल महिला को सीएमओ डॉ केएस चौहान (CMO Dr KS Chauhan) के पास दिखाया. उन्होंने बच्ची के पेट में अपेंडिक्स की शिकायत होने की बात कही. जिसके बाद रेडक्रॉस के सदस्य संतोष सकलानी ने महिला की बेटी के नाम से पंजीकरण किया और अल्ट्रासाउंड की फीस 570 रुपए जमा कर जांच कराई. दोपहर बाद अल्ट्रासाउंड होने के बाद जब डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन करने की बात कही, तो महिला परेशान हो गई. महिला की परेशानी को देख चेयरमैन माधव जोशी व आकाश भट्ट, सीएमएस डॉ एसडी सकलानी के पास पहुंचे और उनसे मदद मांगी. जिस पर सीएमएस ने भी पूर्ण सहयोग देकर निःशुल्क ऑपरेशन की बात कही.
पढ़ें- हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, शांतिकुंज में डॉ प्रणव पंड्या से की मुलाकात

उन्होंने रात 8 बजे बच्ची का सफल ऑपरेशन किया और उसकी जान बचा ली. इस पर महिला ने यूक्रेन में परिवार के सदस्यों को जानकारी दी तो वह भी काफी खुश हुए और रेडक्रॉस व अस्पताल प्रशासन का आभार जताया. चेयरमैन माधव जोशी ने कहा कि रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि जुगल किशोर, नवीन रावत, डॉ. अशोक ठाकुर ने इस कार्य में उनकी काफी मदद की है. वहीं, इस कार्य के लिए डीएम अभिषेक रूहेला सहित जनपद के लोगों ने टीम के कार्यों की सराहना की है.

Last Updated :May 20, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.