ETV Bharat / bharat

Rajasthan : चूरू में किया गया गाय का DNA टेस्ट, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : May 22, 2023, 4:53 PM IST

DNA Test of cow in Churu
चूरू में गाय का डीएनए टेस्ट

राजस्थान के चूरू जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां इंसान नहीं, बल्कि एक गाय का डीएनए टेस्ट (DNA Test of cow in Churu) करवाया गया. पढ़िए पूरा मामला...

किसने क्या कहा, सुनिए...

चूरू. जिले के सरदारशहर कस्बे में एक गाय का डीएनए टेस्ट करवाकर उसके असली मालिक का पता किया गया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा 20 मई को किया. दरअसल, कस्बे में एक गाय लेकर दो पशुपालकों में विवाद हो गया था. इस पर एक पशुपालक ने दूसरे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था. आखिर में गाय किसकी है, ये पता करने के लिए गाय का डीएनए टेस्ट किया गया और उसे उसके असली मालिक को सौंपा गया.

टावर पर चढ़ा था बुजुर्ग : डीएसपी ओमप्रकाश गौदारा ने बताया कि घटना रामनगर बास के वार्ड 1 की है. रामनगर निवासी पशुपालक दूलाराम डारा (70) की गाय करीब डेढ़ साल पहले चोरी हो गई थी, जिसको लेकर उन्होंने सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस 3 बार एफआर लगा चुकी है. इसके कारण बुजुर्ग ने कुछ महीने पहले बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर अपना दुखड़ा सुनाया. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत जिले के दौरे पर आए हुए थे. ऐसे में हालात को देखते हुए आईजी बीकानेर ने गाय चोरी मामले की जांच को तारानगर डीएसपी ओमप्रंकाश गौदारा को सौंप दिया.

पढ़ें. डीएनए टेस्ट तय करेगा 'कौन होगा हिंदू, कौन होगा मुसलमान'

डेढ़ साल बाद सुलझा विवाद : गाय किसकी है, यह पता लागने के लिए पुलिस जांच में जुट गई. दूलाराम ने दावा किया कि कथित तौर पर चोरी हुई गाय की मां उसके पास है. इस पर पुलिस ने दूलाराम के घर में मौजूद गाय और विवादित गाय का डीएनए जांच करवाया. डीएनए की जांच हैदाराबाद से करवाया गया, जिसमें गाय दूलाराम की पाई गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 20 मई 2023 को खुलासा करते हुए गाय को उसके असली मालिक को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.